उन्नाव न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में एक बार फिर चटकी मिली रेल पटरी, गेटमैन की वजह से टला बड़ा हादसा

Google Oneindia News

उन्नाव। यूपी में लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर बड़ा हादसा होने से बच गया है। यशवंत नगर एक्सप्रेस के गुजरने के साथ ही जोर से आवाज आई और रेल पटरी चटक गई। आवाज सुनकर रेलवे गेट पर मौजूद गेटमैन दौड़कर मौके पर गए और चटकी पटरी को देखा। इसी बीच कानपुर की तरफ से आ रही एक और एक्सप्रेस ट्रेन दिखाई पडी। गेटमैन ने आनन-फानन में लाल झंडी लेकर गाड़ी की तरफ दौड़ा। अवध एक्सप्रेस के ड्राइवर को लाल झंडी दिखाकर गाड़ी रोकने का इशारा किया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बता दें इसके पूर्व भी रेल पटरी चटकने की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

यूपी में एक बार फिर चटकी मिली रेल पटरी, गेटमैन की वजह से टला बड़ा हादसा

कई घंटे रेल यातायात बाधित रहा

इस संबंध में बातचीत करने पर गेटमैन नरेश उर्फ फौजी ने बताया कि सुबह 15016 यशवंत नगर एक्सप्रेस अपनी स्पीड से गुजर रही थी। उसी समय जोर से आवाज आई। जिसपर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि पटरियों के बीच लगभग 4 इंच का गैप आ गया था। वहीं दूसरी तरफ 19039 अवध एक्सप्रेस का सिगनल हो गया था और गाड़ी भी सामने आ चुकी थी। इस दौरान वे लाल झंडी लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ दौड़ गाड़ी को रोकने का इशारा किया। जब तक वे गाड़ी रोकने का इशारा करते तब तक गाड़ी रेलवे क्रॉसिंग के निकट आ चुकी थी। उन्होंने इसकी जानकारी पीडब्ल्यूआई प्रेम राज मीणा को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेल पथ निरीक्षक की टीम मौके पर पहुंची और चटकी पटरी के बीच लोहे के गुटके भरकर फिश प्लेट लगाई गई। इसके बाद यातायात बहाल हुआ।

यूपी में एक बार फिर चटकी मिली रेल पटरी, गेटमैन की वजह से टला बड़ा हादसा

रेल पटरी में था मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट

पटरियों के निरीक्षण के बाद इस बात की जानकारी हुई कि रेल पटरी के अंदर अंदरूनी हिस्सा आधा से ज्यादा पहले से डैमेज था, जिसे मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों ने मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट बताया। उन्होंने बताया कि रेल पटरी के निर्माण के दौरान ही यह कमी आई थी। जब जाड़े में रेल पटरी सिकुड़ी है तो कमजोर जगह से टूट गई। रेल पटरी टूटने की आए दिन हो रही घटनाओं से रेल यात्रियों में दहशत है और गाड़ियां भी समय से नहीं चल रही है।

ये भी पढ़ें:- यूपी: प्रेमिका की तय हुई शादी तो उससे दुपट्टा लेकर फांसी पर झूला प्रेमीये भी पढ़ें:- यूपी: प्रेमिका की तय हुई शादी तो उससे दुपट्टा लेकर फांसी पर झूला प्रेमी

Comments
English summary
train track goe crack in unnao accident gne terminated
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X