उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उदयपुर में बैंक डकैती : 5 बदमाश 50 सेकंड में लूट ले गए 19.72 लाख रुपए, देखें लूट का LIVE वीडियो

Google Oneindia News

उदयपुर। जगह-पंजाब नेशनल बैंक...। वक्त- दोपहर के एक बजकर 40 मिनट...। बैंक में शुरुआती 22 सेकंड तक सब कुछ सामान्य चल रहा है। तभी अचानक एक-एक करके पांच हथियार बंद बदमाश बैंक में घुसते हैं। सबके हाथ में बंदूक है। सिर्फ दो बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके हैं। सारे बेखौफ हैं। आते ही बैंककर्मियों पर बदूंक तान देते हैं। बैंक में महज एक ग्राहक व तीन कर्मचारी मौजूद हैं। दो बैंककर्मी सामान्य सीट और एक कैश काउंटर पर है।

Watch CCTV video of Rs 19 Lakhs Looted from PNB Udaipur

बदमाशों के हाथों में बंदूक देख बैंककर्मी व ग्राहक सहम उठते हैं। ये कुछ समझ पाते हैं। इससे पहले दो बदमाश कैश काउंटर की तरह जाते हैं। शेष मुख्य दरवाजा व अन्य जगह पर घूमकर निगरानी रखते हैं। दोनों बदमाश कैश काउंटर से फटाफट रुपए लेते हैं। एक बदमाश रुपयों से भरी ट्रे तो दूसरा हाथ में ही रुपए भरकर ले जाता है। दोपहर एक बजकर 41 मिनट 12 सेंकड पर पांचों बदमाश बैंक लूटकर भाग जाते हैं। 50 सेकंड और लाखों की लूट का यह सारा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Watch CCTV video of Rs 19 Lakhs Looted from PNB Udaipur

वारदात राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रतापनगर पुलिस थाना इलाके में उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर को हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई, मगर शाम साढ़े चार बजे तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया।

Watch CCTV video of Rs 19 Lakhs Looted from PNB Udaipur

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि पांचों बदमाश सफेद रंग की कैंपर में सवार होकर आए थे। वारदात के समय बैंक में करीब 32 लाख की नकदी थी। इनमें से 19 लाख 72 हजार रुपए बदमाश लूट ले गए। उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र विश्वोई, एएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, थाना अधिकारी विवेक सिंह आदि ने मौका मुआयना किया। उधर, बैंक मैनेजर ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि बदमाश बैंककर्मियों से नकदी के साथ दो मोबाइल भी छीनकर ले गए हैं।

जयपुर-कोटा समेत इन 11 रेलवे स्टेशनों पर 8 अक्टूबर को बम ब्लास्ट की धमकी, पढ़ें जैश-ए-मोहम्मद का वो पत्रजयपुर-कोटा समेत इन 11 रेलवे स्टेशनों पर 8 अक्टूबर को बम ब्लास्ट की धमकी, पढ़ें जैश-ए-मोहम्मद का वो पत्र

Comments
English summary
Watch CCTV video of 19 Lakhs Looted from PNB Udaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X