Udaipur Case : कन्हैया लाल की हत्या के बाद हत्यारों ने जारी किया VIDEO, PM मोदी को भी धमकी
नई दिल्ली, 28 जून: राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया स्टेटस लगाने पर एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद एक अन्य वीडियो में हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और नूपुर शर्मा को भी धमकी दे डाली। दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में आए और कर दी टेलर की हत्या
राजस्थान के उदयपुर के मालदास गली इलाके में कन्हैया लाल टेलर मास्टर दुकान पर लोगों के कपड़े सिलते थे। हत्यारे उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और उसकी हत्या कर दी। पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर दिया।
राजस्थान: उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर दुकानदार की निर्मम हत्या, काटा गला
उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के विरोध में शहर में बवाल शुरू हो गया है। इलाके में भारी तनाव का माहौल है। हालात पर काबू पाने के लिए उदयपुर जिले में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय लोग अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Udaipur kanhaiya lal case : सीएम गहलोत ने की शांति की अपील, कहा- दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा
सीएम गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील
सीएम अशोक गहलोत ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ''चिंता की बात है। इस प्रकार से किसी की हत्या कर देना दुखद और शर्मनाक है। माहौल ठीक करने की जरूरत है। पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार पीएम और गृह मंत्री को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें।'' उन्होंने कहा कि पीएम को अपील करनी चाहिए कि हम किसी भी कीमत पर हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सब प्रेम और भाईचारे से रहें।