उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Udaipur Bride Kidnap: दुल्हन की चिट्ठी ने खोला 13 साल पुराना राज, सामने आई विदाई के बाद किडनैप की वजह

Google Oneindia News

Udaipur News in Hindi , उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर दुल्हन अपहरण केस ( Udaipur Bride Kidnap ) से संबंधित एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, जो किडनैप की गई दुल्हन द्वारा लिखी बताई जा रही है। हालांकि वन इंडिया डॉट कॉम यह दावा नहीं कर रहा है कि यह चिट्ठी दुल्हन ने ही लिखी है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही चिट्ठी में कई बातों का जिक्र किया गया है, जो मामला प्रेस प्रंसग का होने की ओर इशारा कर रही हैं।

<strong>अलवर गैंगरेप: नवविवाहिता बिना कपड़ों के 5 युवकों से लगाती रही रहम की गुहार, VIDEO </strong>अलवर गैंगरेप: नवविवाहिता बिना कपड़ों के 5 युवकों से लगाती रही रहम की गुहार, VIDEO

दुल्हन के दो पेज के खेत का सारांश

दुल्हन के दो पेज के खेत का सारांश

उदयपुर से किडनैप की गई दुल्हन के नाम से वायरल हो रहे दो पेज के इस खत का मजमून यह है कि उसे किसी और की दुल्हन बनना पसंद नहीं था। इस बारे में परिजनों को पूर्व में पता भी था। वह दूसरे लड़के से प्यार करती थी। उसी से शादी करना चाहती थी। खत में लड़के का नाम प्रियंक लिखा है। प्रियंक के साथ अपनी जिंदगी बिताने का फैसला लेने के बारे में लिखा है कि वह प्रियंक के साथ खुश रह पाएगी। 13 से प्रियंक ने कभी उसकी आंखों में आंसू नहीं आने दिए।

अलवर कांड : सड़कों पर उतरे गुस्साए लोग, आरोपियों के लिए मांगी फांसी, एसपी को हटाया, VIDEO

उदयपुर दुल्हन अपहरण केस में कब क्या हुआ

उदयपुर दुल्हन अपहरण केस में कब क्या हुआ

राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर के तितरड़ी इलाके में सोमवार देर रात शादी हुई थी। 7 फेरे लेने के बाद मंगलवार अलसुबह दुल्हन की विदाई हुई। दूल्हा, दुल्हन और परिवार के 2 अन्य सदस्य कार से रवाना हो गए थे। रास्ते में उदयपुर जिले के हिरणमगरी थाना थाना इलाके के सवीना रेलवे फाटक के समीप एक अन्य कार ने दूल्हा-दुल्हन की कार को रुकवाया और दूल्हे के साथ मारपीट करते हुए कार में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी की कार में करीब 4 से 5 लोग सवार थे, जो दुल्हन को जबरन अपने कार में बिठाकर फरार हो गए।

परिजनों ने दर्ज करवाई थी नामजद रिपोर्ट

परिजनों ने दर्ज करवाई थी नामजद रिपोर्ट

सूचना मिलने के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी हिरणमगरी थाना पहुंच गए। इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस को अपने घर के समीप रहने वाले एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में युवक और उसके कुछ मित्रों के शामिल होने का हवाला दिया गया है। अब पुलिस पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस के आला अधिकारियों ने थाने पर दूल्हा-दुल्हन और संदिग्ध युवक के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की है। इस घटना में घायल हुए दूल्हे को भी इलाज के बाद थाने लाया गया, जहां उससे भी घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। उदयपुर एएसपी सिटी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा का कहना है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और रेंज स्तर पर नाकाबंदी के साथ गुप्त चर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

डेढ़ साल पहले दोनों कोर्ट में गए

डेढ़ साल पहले दोनों कोर्ट में गए

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो दुल्हन व अपहरण के आरोपी के बीच जान पहचान थी। करीब डेढ़ साल पहले दोनों कोर्ट में गए थे। इसके अलावा शादी से कुछ दिन पहले आरोपी और दूल्हे के बीच बातचीत भी हुई थी। यह भी सामने आया है कि अपहरण करने वाले के दोस्त भी शादी में गए थे। वे आरोपी को पल-पल की सूचनाएं उपलब्ध करवा रहे थे। विदाई के बाद भी उसे इत्तला की थी। पुलिस ने अपहरण के आरोपी युवक के कई साथियों को हिरासत में लिया है।

20 दिन पहले सीकर में भी हुआ था दुल्हन का अपहरण

20 दिन पहले सीकर में भी हुआ था दुल्हन का अपहरण

उदयपुर दुल्हन अपहरण का मामला सामने आते ही राजस्थान में एक बार फिर से सीकर दुल्हन अपहरण ( Sikar Bride Kidnap Case ) मामले की यादें भी ताजा हो गई। 20 दिन पहले 16 अप्रैल 2019 को सीकर में धोद इलाके के गांव नागवा की दुल्हन हंसा का उसके गांव के युवक अंकित ने विदाई के बाद रास्ते से अपहरण कर लिया था। अंकित हंसा को लेकर देहरादून चला गया। वहां दोनों कोर्ट मैरिज की तैयारी में थे उससे पहले ही 20 अप्रैल को पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था।

Comments
English summary
udaipur kidnapped bride letter viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X