उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंजीनियर ने 87 साल पुराने पेड़ पर बनाया 4 मंजिला घर, टहनियां बनीं डाइनिंग टेबल-टीवी स्टैंड

Google Oneindia News

उदयपुर। यूं तो राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए विश्व विख्यात है, मगर इसकी खूबसूरती में एक और नगीना जड़ता है इंजीनियर केपी सिंह का आशियाना। इंजीनियर का यह घर सबसे जुदा है, क्योंकि यह जमीन पर नहीं बल्कि आम के पेड़ पर बना है। 87 साल पुराने बताए जा रहे इस पेड़ पर बने इंजीनियर केपी सिंह के ड्रीम हाउस की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल होती हैं।

Recommended Video

इंजीनियर ने 87 साल पुराने पेड़ पर बनाया 4 मंजिला घर, टहनियां बनीं डाइनिंग टेबल-टीवी स्टैंड
उदयपुर के चित्रकूट में बना है ट्री हाउस

उदयपुर के चित्रकूट में बना है ट्री हाउस

मीडिया से बातचीत में उदयपुर के इंजीनियर केपी सिंह बताते हैं कि उनकी दिल से इच्छा थी कि वे प्रकृति के बेहद करीब रहें। प्राकृतिक छांव व ताजा हवा मिले। यह इच्छा उदयपुर के चित्रकूट स्थित आम के पेड़ पर चार मंजिल का घर बनाने के बाद पूरी हुई।

 9 फीट की ऊंचाई से शुरू होता है घर

9 फीट की ऊंचाई से शुरू होता है घर

आम का यह पेड़ 39 फीट से अधिक ऊंचा है। इसमें नौ फीट की ऊंचाई से ट्री हाउस शुरू होता है। घर में रिमोट से संचालित सीढ़ियां बनाई गई हैं। हर मंजिल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है।

एक भी टहनी नहीं काटी

एक भी टहनी नहीं काटी

इंजीनियर केपी सिंह के इस ड्रीम हाउस की खास बात यह है इसे बनाने में लकड़ी का इस्तेमाल नहीं किया गया। ना ही इस पेड़ की एक भी टहनी को काटा गया है। सेल्यूलर शीट, फाइबर और स्टील स्ट्रक्चर की मदद से पेड़ पर इस अनूठे घर को मूर्त रूप दिया गया है।

 किचन-बैडरूम से गुजरती हैं टहनियां

किचन-बैडरूम से गुजरती हैं टहनियां

चार मंजिला का पूरा घर पेड़ पर बने होने के कारण इसको पेड़ की टहनियों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें किचन, बाथरूम, बैडरूम, डाइनिंग हॉल समेत जमीन पर बने घर की तरह तमाम सुख सुविधाएं हैं। किचन बैडरूम आदि से पेड़ की टहनियां निकलती हैं।

 कहीं सोफा तो कहीं टीवी स्टैंड बनीं टहनियां

कहीं सोफा तो कहीं टीवी स्टैंड बनीं टहनियां

इंजीनियर केपी सिंह ने अपने सपनों के इस घर में पेड़ की टहनियों को काटने की बजाय उनका उसी रूप में इस्तेमाल किया है। जैसे किसी टहनी को सोफा का रूप दिया गया है तो किसी को टीवी स्टैंड का।

 हवा में झूलता है पूरा घर

हवा में झूलता है पूरा घर

यूं तो इस ट्री हाउस में ताजा हवा मिलती रहती है, मगर जब तेज हवा चलती है तो पूरा घर झूलने लगता है। खास बात यह भी है कि पेड़ को बढ़ने के लिए जगह जगह बड़े हॉल छोड़े गए हैं ताकि पेड़ की शाखाओं को भी सूर्य की रोशनी मिल सके और वे अपने प्रा​कृतिक रूप से बढ़ सकें।

 20 साल पहले बनकर हुआ तैयार

20 साल पहले बनकर हुआ तैयार

इंजीनियर केपी सिंह ने अपना यह ट्री हाउस वर्ष 2000 में बनाया गया था। बीस साल बाद आज भी आम का पेड़ और घर दोनों सही सलामत हैं। उदयपुर की खूबसूरती को निहारने आने वाले पर्यटक इस अनूठे घर की ओर भी आकर्षित होते हैं।

दूदा राम हुड्डा : 14 साल में 14 बार लगी सरकारी नौकरी, गरीबी के कारण शिक्षकों ने उठाया पढ़ाई का खर्चदूदा राम हुड्डा : 14 साल में 14 बार लगी सरकारी नौकरी, गरीबी के कारण शिक्षकों ने उठाया पढ़ाई का खर्च

Comments
English summary
udaipur Engineer KP Singh made Four storey House on mango tree
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X