उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के इस डॉक्टर ने बना डाली सेनेटाइजेशन की अनूठी मशीन, अब चीन से मंगवाने की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

उदयपुर। कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है। इसी सोच के साथ राजस्थान के उदयपुर के एक डॉक्टर ने कमाल कर दिखाया है और ऐसी सेनेटाइजेशन मशीन बना डाली, जो पूरी तरह से मेड इन ​इंडिया है। अब चीन से सेनेटाइजेशन के लिए मशीन मंगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Udaipur Doctor Vaibhav Pareek made a sanitation machine

पेंटेंट के लिए किया आवेदन

उदयपुर के डॉ. वैभव पारीक ने सेनेटाइजेशन मशीन बनाने के बाद इसके पेंटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया है। मेड इन इंडिया के तहत ना सिर्फ यहां इसका निर्माण किया जा रहा है, बल्कि दर्जनों लोगों को इसके माध्यम से रोजगार भी दिया जा रहा है। कोरोना संकट में सेनेटाइजर की सर्वाधिक मांग को देखते हुए लेकसिटी के युवा डेंटिस्ट डॉ. वैभव पारीक इसी क्षेत्र में नवाचार का मानस बनाया और उसमें सफलता भी हासिल की। बेहद कम समय में पहले देखा गया ख्वाब अब साकार होने लगा है।

Udaipur Doctor Vaibhav Pareek made a sanitation machine

हर जगह को सेनेटाइज करने में मददगार

डॉ. वैभव पारीक ने ऐसी यूवी सेनेटाइजर मशीन बनाई है, जो अब तक चाइना से इंपोर्ट की जाती थी। चाइना से आने वाले प्रोडक्ट पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। इसीलिये डॉ. वैभव ने स्वयं इसकी डिजाइन तैयार किया और प्रोडक्शन भी करना शुरू कर दिया। इसकी खासियत इसमें लगने वाले मुवेबल रिफ्लेक्टर हैं, जो व्यक्ति को सुरक्षित रखते हुए हर जगह को सेनेटाइज करने में सहायता करते हैं।

हैण्ड हेल्ड डिवाइस में 2 ट्यूबलाइट लगाई

हैण्ड हेल्ड डिवाइस में 2 ट्यूबलाइट लगाई गई हैं जो 11 वाल्ट और आठ इंच की है। यूवीसी ब्लास्टर में 6 ट्यूबलाइट हैं, जो बड़े स्पेस को संक्रमण मुक्त करने के लिये बनाई गई है। डॉ. पारीक ने बताया कि इससे घातक किरणें निकलती हैं जिससे आंखों और त्वचा को बचाकर रखना होता है। रिमूवेबल रिफ्लेक्टर लगाकर उन्होंने इसी खतरे को कम करने की कोशिश की है। डॉ. पारीक ने बताया कि उन्होंने दो मशीनें बनाई हैं। इनमें एक हैण्ड हैल्ड डिवाइस हैं तो वहीं, दूसरी यूवीसी ब्लास्टर है। दोनों में फर्क है। एक मशीन हाथ में लेकर वस्तुओं को सेनटाइज करने के काम में आती हैं और दूसरी मशीन किसी भी बड़े कमरे, मॉल, शॉप, ऑफिस को चंद मिनटों में संक्रमण मुक्त कर देती हैं।

Saroj Kumari IPS : मसीहा बनीं राजस्थान की अफसर बेटी, गुजरात में रोजाना 600 लोगों को करवाया भोजनSaroj Kumari IPS : मसीहा बनीं राजस्थान की अफसर बेटी, गुजरात में रोजाना 600 लोगों को करवाया भोजन

Comments
English summary
Udaipur Doctor Vaibhav Pareek made a sanitation machine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X