उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनल शर्मा : गायों के तबेले में गोबर उठाने वाली बनी जज, खाली पीपों को टेबल बनाकर करती थी पढ़ाई

Google Oneindia News

उदयपुर। राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर जिला मुख्यालय पर प्रताप नगर में दूध की डेयरी चलाने वाले की बेटी सोनल शर्मा ने कमाल कर दिखाया है। सोनल जज बनी है। राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) प्रतियोगी भर्ती परीक्षा 2018 की वेटिंग लिस्ट में सोनल शर्मा ने भी जगह बनाई है। रिजल्ट बुधवार को घोषित किया गया।

सोनल शर्मा, जज, प्रतापनगर उदयपुर

सोनल शर्मा, जज, प्रतापनगर उदयपुर

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में सोनल शर्मा ने बयां किया पिता के साथ डेयरी के काम में हाथ बंटाने, गायों का गोबर उठाने और गायों के बाड़े में खाली पीपों का टेबल बनाकर पढ़ने से लेकर अब आरजेएस परीक्षा 2018 में बाजी मारने तक का पूरा सफर।

 कौन है जज बनने वाली सोनल शर्मा?

कौन है जज बनने वाली सोनल शर्मा?

बता दें कि जज बनकर का ख्वाब पूरा करने वाली सोनल शर्मा उदयपुर के प्रतापनगर के ख्यालीलाल शर्मा और जसबीर की बेटी है। प्रेम विवाह करने वाले ख्यालीलाल और जसबीर के घर 7 दिसम्बर 1993 को जन्मी सोनल बेहद होनहार है। दूसरे प्रयास में आरजेएस परीक्षा करने से स्कूल व कॉलेज स्तर पर भी कई मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

 सोनल शर्मा की शिक्षा व उपलब्धि

सोनल शर्मा की शिक्षा व उपलब्धि

सोनल शर्मा एलएलबी में प्रदेश टॉपर रहीं। इन्हें महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल भामाशाह अवार्ड भी मिल चुका है। आरजेएस का रिजल्ट आने से एक दिन पहले ही सोनल ने उदयपुर के सुखाड़िया विवि के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। उसमें दो गोल्ड समेत तीन मेडल प्राप्त किए। इसे चांसलर मेडल भी मिला।

 सोनल शर्मा के भाई-बहन

सोनल शर्मा के भाई-बहन

जज बनने वाली उदयपुर की सोनल शर्मा बताती हैं कि उनके भाई-बहन भी काफी काबिल हैं। बड़ी बहन लीना शर्मा कैग में बतौर हिंदी ट्रांसलेटर ज्वाइनिंग कर चुकी है। छोटी बहन किरण शर्मा डीयू से पढ़ाई कर रही है। छोटा भाई हिमांशु शर्मा अजमेर से जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहा है।

 हम खुद ही करते हैं डेयरी का काम

हम खुद ही करते हैं डेयरी का काम

सोनल कहती हैं कि जब वे चौथी कक्षा में थी तब से उनके पिताजी डेयरी का संचालन कर रहे हैं। खास बात है कि डेयरी का सारा कामकाज सोनल व उनके माता-पिता ही करते हैं। खुद सोनल ने गायों के बाड़े में काम के साथ साथ पढ़ाई की है।

खिंदाराम कलबी : 6 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 7वीं बार में किया राजस्थान टॉप, माता-पिता निरक्षर खिंदाराम कलबी : 6 बार फेल होकर भी नहीं मानी हार, 7वीं बार में किया राजस्थान टॉप, माता-पिता निरक्षर

Comments
English summary
Udaipur Dairy Operator's Daughter Sonal Sharma became Judge in RJS Exam 2018
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X