उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

IAS अफसर मोबाइल पर आए एक मैसेज से गंवा बैठी 6.10 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

उदयपुर। मोबाइल पर मिले मैसेज की वजह से इस महिला अधिकारी को लाखों रुपए का चूना लग गया। अनजान नंबर से आए मैसेज को गंभीरता से नहीं लेने का परिणाम यह रहा कि ये हाथों-हाथ छह लाख दस हजार रुपए गंवा बैठीं।

ias dr. t shubhamangala

ऑनलाइन ठगी की शिकार हुईं प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल में बतौर उपखंड अधिकारी कार्यरत हैं। इन्होंने उदयपुर साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई कि इनके मोबाइल पर मैसेज आया, ​जो बैंक से भेजा हुआ सा लग रहा था।

चाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरीचाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरी

इन्होंने मैसेज बैंक से आया जानकर लिंक खोलकर उसमें मांगी गई केवाईसी संबंधित गोपनीय जानकारी भर दी। कुछ देर में ठगी करने वाले ने काॅल कर उनसे कहा कि आपकी केवाईसी हो गई और मोबाइल पर ओटीपी आएगा। उससे आप अपने खाते को उपयोग में ले सकते हैं। ओटीपी को उपयोग में लेते ही तीन लाख और दो बार में डेढ़-डेढ़ लाख रुपये कटने के तीन मैसेज आए। मैसेज देखकर प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला होश उड़ गए।

Udaipur Garba Video: गरबा देख रहे लोगों पर लुढ़की चट्टान, 3 बच्चों की मौत, 2 महिला समेत 4 घायलUdaipur Garba Video: गरबा देख रहे लोगों पर लुढ़की चट्टान, 3 बच्चों की मौत, 2 महिला समेत 4 घायल

तब उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का पता चला तो तुरंत ही एसबीआई के कस्टमर केयर पर सूचना दी, लेकिन पैसा वापस नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने झाड़ोल थाने में संपर्क कर घटनाक्रम बताया, लेकिन यहां की पुलिस को इस बारे में प्रशिक्षण नहीं है, इसलिए उसने उदयपुर साइबर सेल यूनिट में रिपोर्ट देने को कहा। बाद में उन्होंने उदयपुर में साइबर सेल को शिकायत दर्ज करवाई।

Udaipur : प्रेमी जोड़े को पंचों के सामने लाकर दी 'प्यार की सजा', लात-घूंंसों से मारपीट, देखें Video ViralUdaipur : प्रेमी जोड़े को पंचों के सामने लाकर दी 'प्यार की सजा', लात-घूंंसों से मारपीट, देखें Video Viral

साइबर सेल ने जानकारी लेने के बाद उनका खाता एसबीआई की बेंगलुरु शाखा में होने का हवाला देते हुए साइबर सेल बेंगलुरु से संपर्क करने तथा मामला वहीं दर्ज करवाने को कहा है। उनके पति बेंगलुरु में इनकम टैक्स विभाग में डिप्टी कमिश्नर हैं। ऐसे में उन्होंने साइबर सेल में जाकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Comments
English summary
trainee ias dr t shubhamangala lost rs six lakhs in online fraud
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X