उदयपुर में व्यापारी पर हमला, पत्नी के प्रेमी के पिता का तलवार से हाथ काटा
उदयपुर, 19 जनवरी। राजस्थान के उदयपुर जिले के हिरणमगरी पुलिस थाना इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी के व्यापारी पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें व्यापारी का एक हाथ कट गया।

जानकारी के अनुसार डूंगरपुर निवासी अमरसिंह की पत्नी का हिरणमगरी पुलिस थाना इलाके के व्यापारी कैलाश मेनारिया के बेटे के अवैध संबंधों के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
सूचना पाकर पहुंची हिरणमगरी पुलिस ने आरोपी अमर सिंह को हिरासत में लिया है। आरोपी अमर सिंह मंगलवार सुबह सवा 11 बजे पानेरियो की मादड़ी आया था।
पति-पत्नी एक साथ बने कलेक्टर, 6ठीं कक्षा में फेल हुई थीं UPSC टॉपर रहीं गंगानगर की DM रुकमणी रियार
यहां पर उसने व्यापारी कैलाश मेनारिया पर तलवार से हमला कर दिया। कैलाश मेनारिया ने बीच-बचाव किया तो तलवार से उसका दायां हाथ कटकर नीचे गिर गया।
चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यापारी को शहर के एमबी अस्पताल में पहुंचाया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तब आरोपी वहीं पर था। उसे पकड़ लिया गया।