उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सियाचिन ग्लेशियर में एक पैर गंवाने वाला फौजी खेती में ​दिखा रहा कमाल, उगाई सात रंग की मिर्च

Google Oneindia News

राजसमंद। आपने अब तक तो हरी और लाल मिर्च ही देखी और खाई होगी, मगर सात रंगों की मिर्च देखनी है तो सीधे चले आइए राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम उपखंड के गांव जस्सा खेड़ा में। यहां पर रिटायर्ड फौजी खेती मोतीसिंह खेती में कमाल दिखा रहा है और अच्छी कमाई कर रहा है।

rajathan soldier and farmer

कभी सियाचिन ग्लेशियर में हिन्दुस्तान की सरदह की रक्षा करते हुए फौजी मोती सिंह ने अपना एक पैर गंवा दिया था, मगर हिम्मत नहीं हारी और रिटायरमेंट के बाद यूं ही बैठने की बजाय खेती करने की ठानी। राजसमंद जिले के रिटायर्ड फौजी मोतीसिंह का खेती में नवाचारों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें 18 बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

चाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरीचाचा चौधरी से भी तेज दौड़ता है राजस्थान के इस MLA का दिमाग, पढ़ें चलते फिरते कंप्यूटर जैसे नेता की स्टोरी

भीम क्षेत्र के रहने वाले मोतीसिंह ऑर्गेनिक पॉलीहाउस में कई तरह की सब्जियों को प्रयोग के तौर पर उगाते हुए उन्हें बाजार में बेचकर सालाना तीन से चार लाख रुपए कमा रहे हैं। इस बार इन्होंने एक फीट 2 इंच लम्बी देशी मिर्च तैयार की है। मोती सिंह बताते हैं कि हरी, पिली, लाल, काली, नारंगी, गुलाबी और सफेद रंग की मिर्च के पौधे तैयार कर पैदावार ले चुके हैं, लेकिन बाजार में हरी, पीली एवं लाल के अलावा दूसरे रंग की मिर्च का पंसद नहीं किया, जिससे उन्होंने उसको उगाना बंद कर दिया। यहीं नहीं पपीते के पौधे पर कद्दू, बैंगन पर टामटर की कलम लगाकर पैदावार ले चुके हैं।

Rajasthan : बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व Hanuman Beniwal की गाड़ी पर हमला, देखें वीडियोRajasthan : बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व Hanuman Beniwal की गाड़ी पर हमला, देखें वीडियो

बता दें कि राजसमंद के भीम में स्थित जस्साखेड़ा निवासी मोती स‍िंह आरटी ऑपरेटर हवलदार पद पर थे। सियाचिन ग्लेश्यिर में तैनातगी के चलते बर्फ से उनका पैर नाकाम हो गया। ऐसे में वह सेवानिवृत लेकर खेती करने गांव आ गए। सवा चार बीघा जमीन में आमदनी कम थी। ऐसे में एमपीयूएटी उदयपुर व जयपुर के कृषि वैज्ञानिकों की मदद से उन्होंने पॉलीहाउस खेती शुरू की।

Comments
English summary
Retired armyman moti singh Chili farming in bhim rajsamand Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X