उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PNB डकैती उदयपुर: बदमाशों ने बैंक से लूटे 19.72 लाख इस नियम से आपस में बांटे, मास्टर माइंड भी पकड़ा गया

Google Oneindia News

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) शाखा से 19.72 लाख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। अब पुलिस ने पीएनबी डकैती उदयपुर केस के मास्टर माइंड को पकड़ा है। पुलिस वारदात में शामिल अन्य कई आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न केवल वारदात में काम ली गई गाड़ी जब्त कर ली बल्कि आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई रकम का भी कुछ हिस्सा बरामद कर चुकी है।

छह साथी अंदर, दो बाहर गाड़ी में थे

छह साथी अंदर, दो बाहर गाड़ी में थे

उदयपुर पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि बताया कि 16 सितम्बर को मादड़ी स्थित पीएनबी बैंक में दिनदहाड़े छह नकाबपोश हथियार लेकर घुसे थे और बैंक से 19 लाख 72 हजार रुपए लूटकर ले गए थे। इनके दो साथी बैंक के बाहर गाड़ी में बैठ इनकी मदद कर रहे थे। वहीं, अन्य जगहों के तीन आरोपियों ने पीएनबी बैंक डकैती में रैकी और आरोपियों को सिम मुहैया करवाने का काम किया। पीएनबी मादड़ी शाखा के बैंक मैनेजर रमेश चन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पूरे प्रकरण में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया।

उदयपुर में बैंक डकैती : 5 बदमाश 50 सेकंड में लूट ले गए 19.72 लाख रुपए, देखें लूट का LIVE वीडियोउदयपुर में बैंक डकैती : 5 बदमाश 50 सेकंड में लूट ले गए 19.72 लाख रुपए, देखें लूट का LIVE वीडियो

पीएनबी डकैती प्रकरण मे ये गिरफ्तार

पीएनबी डकैती प्रकरण मे ये गिरफ्तार

बता दें कि पीएनबी डकैती प्रकरण उदयपुर में पुलिस ने मास्टर माइंड दयाल सिंह राजपूतों का बास, सालवाखुद थाना पिपाड़ी जोधपुर और उसके साथी प्रभु सिंह भडसिया परबतसर पिलवा नागौर को कोटपूतली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। उदयपुर एसपी विश्नोई ने बताया कि आरोपी मांगीलाल रैगर, मगदान चारण, भोलासिंह, मोहम्मद शरीफ, देवीलाल मीणा, मनोज कुमार, उम्मेद सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था।

 बैंक में घुसने वालों में लिए डेढ़-डेढ़ लाख

बैंक में घुसने वालों में लिए डेढ़-डेढ़ लाख

पीएनबी डकैती की पूरी वारदात को 11 आरोपियों ने अंजाम दिया। इनमें से छह आरोपी बैंक में घुसे थे। इसके बाद बैंक से लूटे गए 19 लाख 72 रुपए आपस में बांटे गए। बैंक में घुसने वाले छह आरोपियों ने डेढ़-डेढ़ लाख रुपए लिए। शेष आरोपियों के हिस्से 50-50 हजार आए। इसके पीछे नियम यह था कि बैंक के अंदर घुसने वालों ने ज्यादा जोखिम लिया था। इसलिए उन्हें ज्यादा पैसे मिलेंगे।

Comments
English summary
PNB Bank Udaipur RS 19.72 lakh Loot Mastermind arrested from kotputli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X