उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उदयपुर में स्कूटी पर जा रहे पति-पत्नी पर अचानक गिरा पीपल का पेड़, ​पति की मौत

Google Oneindia News

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर के भूपालपुरा पुलिस थाना इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। बीच सड़क पर पति पत्नी का साथ हमेशा के लिए छूट गया। दोनों स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में इन पर अचानक एक पीपल का पेड़ गिर गया। पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

ससुराल से बुगाटी लौट रहे थे

ससुराल से बुगाटी लौट रहे थे

भूपालपुरा थानाधिकारी संजय शर्मा के अनुसार बुगाटी निवासी शाहिद अपनी पत्नी आसमा के साथ स्कूटी पर सवार होकर अलीपुरा स्थित अपने ससुराल आए थे। पति-पत्नी शनिवार शाम को वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में मठ इलाके में सड़क किनारे चबूतरे पर खड़ा पीपल का पेड़ चलती स्कूटी पर गिर गया। पति-पत्नी उसकी चपेट में आ गए। पति शाहिद ने मौके पर दम तोड़ दिया।

 पत्नी के सिर में चोट

पत्नी के सिर में चोट

आसमा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर में चोट आई है। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। आसपास के लोगों ने पीपल के पेड़ के नीचे दबे पति-पत्नी को बाहर निकाला और उन्हें नजदीक के निजी अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने शाहिद ​को मृत घोषित कर दिया। हालांकि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद निगम के उपमहापौर पारस सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं, निगम का अग्निशमन दस्ता भी घटनास्थल पर आया और रास्ते में गिरे पेड़ को हटाया साथ ही पीपल के पेड़ की छंटनी भी की।

 सूरजपोल दरवाजा उदयपुर

सूरजपोल दरवाजा उदयपुर

उधर, उदयपुर का ऐतिहासिक सूरजपोल दरवाजे का एक भाग अचानक गिर गया। सूरजपोल गेट के पास स्मार्ट सिटी के तहत कार्य चल रहा था, उस दौरान इस ऐतिहासिक दरवाजे में अचानक से दरार आ गई और उसका एक भाग गिर गया। दरवाजे के गिरने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो प्रशासन भी इसे लेकर हरकत में आया।

 स्मार्ट सिटी बन रहा उदयपुर

स्मार्ट सिटी बन रहा उदयपुर

स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुन: हैरिटेज एक्सपर्ट की निगरानी में इसे बनाने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं, लोगों की आवाजाही उस इलाके में रोकी गई है। स्मार्ट सिटी के तहत भी हैरिटेज भवनों को संरक्षित करने का कार्य किया जा रहा हैं। ऐसे में करीब ढाई सौ साल पुराना यह हैरिटेज दरवाजा ही स्मार्ट सिटी के कार्य की भेंट चढ गया तो सवाल उठने लाजमी थे।

Manya Bhansali : मिलिए भारत के 3 वंडर किड्स से, गूगल की तरह फटाफट देते हैं हर सवाल का जवाबManya Bhansali : मिलिए भारत के 3 वंडर किड्स से, गूगल की तरह फटाफट देते हैं हर सवाल का जवाब

Comments
English summary
peepal tree suddenly falls on husband and wife going on a scooty in Udaipur, husband dies
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X