उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रेम पूरी गोस्वामी : चाय की थड़ी वाले ने सोशल मीडिया ​के जरिए विदेशों तक पहुंचाया उदयपुर की लेमन-टी का स्वाद

Google Oneindia News

उदयपुर। कहते हैं इंसान की सोच बड़ी हो तो छोटे काम में भी छप्परफाड़ कमाई की जा सकती है। इस बात का उदाहरण है राजस्थान के उदयपुर निवासी प्रेम पूरी गोस्वामी। उदयपुर की जिस लेमन टी का कुछ साल पहले तक लोगों में कोई क्रेज नहीं था उसी का स्वाद अब विदेशों तक पहुंच चुका है। यह सब वक्त के साथ प्रेम पूरी गोस्वामी द्वारा अपनी सोच बदलने से संभव हो पाया है।

पंड़ित जी लेमन टी, सहेलियों की बाड़ी उदयपुर

पंड़ित जी लेमन टी, सहेलियों की बाड़ी उदयपुर

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में प्रेम पूरी गोस्वामी बताते हैं कि वे मूलरूप से उदयपुर के हल्टीघाटी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उदयपुर शहर में सहेलियों की बाड़ी के सामने बीते 20 साल से चाय की थड़ी लगा रहे हैं। यहां ग्राहकों को सामान्य चाय, कॉपी, लेमन टी और नाश्ता सहज उपलब्ध है।

 सर्च इंजन गूगल भी दिखाता है 'पंड़ित जी लेमन टी' की जानकारी

सर्च इंजन गूगल भी दिखाता है 'पंड़ित जी लेमन टी' की जानकारी

दरअसल, चाय की इस थड़ी का नाम 'पंड़ित जी लेमन टी' हल्टीघाटी वाले है। इसके मालिक प्रेम पूरी गोस्वामी अपनी सफलता की कहानी शुरू करने से पहले सवाल पूछते हैं कि अगर आप उदयपुर घूमने आओ तब अन्य सैलानियों की तरह ही अमूमन गूगल में यही सर्च करोगे ना कि 'फेसम टी इन उदयपुर' ऐसा सर्च करने पर गूगल में पहला रिजल्ट 'पंड़ित जी लेमन टी' का ही आता है। इस बात को प्रेमी पूरी अपनी चाय की थड़ी की सफलता भी मानते हैं।

 यात्रा संस्मरणों में होता है पंड़ित जी लेमन टी का जिक्र

यात्रा संस्मरणों में होता है पंड़ित जी लेमन टी का जिक्र

प्रेम पूरी कहते हैं कि राजस्थान के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक उदयपुर हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। सैलानियों की उदयपुर में सबसे फेमस और लजवाब चाय पीने की ख्वाहिश 'पंड़ित जी लेमन टी' पर आकर ही पूरी होती है। यहां से अपने घर लौटने के बाद अक्सर कई पर्यटक विभिन्न ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यात्रा के संस्मरण लिखते हैं, जिनमें 'पंड़ित जी लेमन टी' का भी जिक्र होता है। उसे रैटिंग भी देते हैं। यही वजह है कि 'पंड़ित जी लेमन टी' की जानकारी गूगल सर्च इंजन में आती है।

खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव

खुद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव

यूं तो प्रेम पूरी महज आठवीं कक्षा तक पढ़े लिखे हैं, मगर सोशल मीडिया का बेहतरीन इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं। इन्होंने 'पंड़ित जी लेमन टी' के नाम से फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर, इंस्टग्राम, स्काइप तक पर पेज, ग्रुप या आईडी बना रखी है ताकि सोशल मीडिया के जरिए भी इन तक सैलानियों की पहुंच आसान हो। अब आलम यह है कि कई देशों के लोग 'पंड़ित जी लेमन टी' के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुड़े हुए हैं।

राजस्थान के उदयपुर में भाई अक्षत की शादी में कंगना रनौत ने जमकर लगाए ठुमके, देखें Viral वीडियोराजस्थान के उदयपुर में भाई अक्षत की शादी में कंगना रनौत ने जमकर लगाए ठुमके, देखें Viral वीडियो

Comments
English summary
Pandit Ji ki Lemon Tea famous in udaipur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X