उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का 35वां सामूहिक विवाह समारोह 27 को, दिव्यांग जोड़ों की करवाएंगे शादी

Google Oneindia News

उदयपुर। दिव्यांग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में जुटे गैर लाभकारी संगठन नारायण सेवा संस्थान की ओर से 35वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 27 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में होने वाले इस समारोह में सादगीपूर्ण और गरिमामय तरीके से दिव्यांग और वंचित वर्ग के लोगों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल के कारण इस बार समारोह में केवल रिश्तेदारों और जोड़ों के शुभचिंतकों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

Narayana Seva Sansthan Udaipur

संस्थान की ओर से चलाए जा रहे 'दहेज को कहें ना' अभियान को निरंतर गति देने की कोशिशों के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाते हैं। गौरतलब है कि उदयपुर का नारायण सेवा संस्थान न सिर्फ दिव्यांगों की भलाई के काम में जुटा है, बल्कि संस्थान का निरंतर यह भी प्रयास रहा है कि दिव्यांग लोगों को समाज में सामान्य तौर पर स्वीकार किया जाए और उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं।

नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी परंपरा या किसी भी संस्कृति में एक संस्था के रूप में विवाह एक बहुत खास अवसर होता है। इसी सिलसिले में हम पिछले 18 वर्ष से सामूहिक विवाह समारोहों का सफलतापूर्वक आयोजन कर रहे हैं।

प्रेम पूरी गोस्वामी : चाय की थड़ी वाले ने सोशल मीडिया ​के जरिए विदेशों तक पहुंचाया उदयपुर की लेमन-टी का स्वादप्रेम पूरी गोस्वामी : चाय की थड़ी वाले ने सोशल मीडिया ​के जरिए विदेशों तक पहुंचाया उदयपुर की लेमन-टी का स्वाद

अग्रवाल ने बताया कि नवविवाहित दंपती के लिए सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास की पेशकश करते हुए लिए संस्थान सामूहिक विवाह समारोहों के साथ-साथ उनके लिए निशुल्क सुधारात्मक सर्जरी, कौशल विकास की कक्षाएं, उनकी प्रतिभा को निखारने वाली गतिविधियों का भी आयोजन करता है। गौरतलब है कि कोविड-19 के दौरान नारायण सेवा संस्थान ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए राशन सामग्री का वितरण किया। साथ ही पीपीई किट और कृत्रिम अंगों का वितरण और सीएम केयर फंड में भी धनराशि का योगदान किया।

Comments
English summary
Narayana Seva Sansthan Udaipur 35th mass wedding ceremony on 27th, Divyang couples will get married
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X