उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Arjunlal Meena: ये हैं 2 बीवी वाले सांसद, जीत के बाद दोनों पत्नियों ने खूब खिलाई मिठाई, तीनों जमकर नाचे भी

Google Oneindia News

Udaipur News in Hindi, उदयपुर। शीर्षक पढ़कर और तस्वीर देखकर चौकिएगा नहीं। दोनों ही सही हैं। ये दो-दो बीवी वाले सांसद हैं। 23 मई को जब लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आए तो इन्हें शुभकामना देते और मिठाई खिलातीं दोनों पत्नियों का उत्साह देखते बना।

Arjunlal Meena, bjp, MP, Udiapur, rajasthan

<strong>Arjun Ram Meghwal Bikaner MP : ये हैं पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद जाने वाले MP, आइएएस की नौकरी छोड़ तीसरी बार जीते</strong>Arjun Ram Meghwal Bikaner MP : ये हैं पगड़ी बांधकर साइकिल से संसद जाने वाले MP, आइएएस की नौकरी छोड़ तीसरी बार जीते

वन इंडिया की 'जानिए अपना सांसद' सीरीज में हम जिक्र कर रहे हैं राजस्थान के उदयपुर से सांसद अर्जुनलाल मीणा का ( Arjunlal Meena, Member of the Lok Sabha ) । इन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में 8 लाख 71 हजार 548 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा को 4 लाख 37 हजार 914 मतों से हरा दिया। रघुवीर मीणा को 4 लाख 33 हजार 634 वोट हासिल हुए।

<strong>Gajendra Singh Shekhawat Mp Jodhpur : विदेश में करते थे खेती, भारत आकर चुनाव लड़ा, इस बार 'जादूगर' के बेटे को हराया</strong>Gajendra Singh Shekhawat Mp Jodhpur : विदेश में करते थे खेती, भारत आकर चुनाव लड़ा, इस बार 'जादूगर' के बेटे को हराया

दूसरी बार बने उदयपुर के सांसद

दूसरी बार बने उदयपुर के सांसद

Udaipur Lok Sabha Election 2019 में जीत दर्ज कर अर्जुनलाल मीणा लगातार दूसरी बार उदयपुर के सांसद बने हैं। सरकारी नौकरी से वीआरएस लेकर राजनीति में आए अर्जुनलाल मीणा ने आदिवासी नेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी अर्जुनलाल मीणा के सामने कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा मैदान में थे, लेकिन उसमें भी अर्जुनलाल मीणा ने जीत दर्ज की थी। अर्जुनलाल मीणा इससे पहले सलुंबर से विधायक रह चुके हैं।

सभी विधानसभाओं में मिली बढ़त

सभी विधानसभाओं में मिली बढ़त

लोकसभा चुनाव 2019 में अर्जुनलाल मीणा के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी ने उदयपुर में सभा की थी। उदयपुर लोकसभा सीट की कुल 8 विधानसभा सीटों में से अर्जुनलाल मीणा को सभी विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली और वे बड़ी जीत हासिल करने में सफल हुए। वर्तमान में अर्जुन लाल मीणा उदयपुर की वीआईपी कॉलोनी सेक्टर नौ में स्थायी रूप से निवास करते हैं।

एक साथ रहती हैं दोनों प​त्नियां

एक साथ रहती हैं दोनों प​त्नियां

बता दें कि अर्जुनलाल मीणा ने दो शादियां की हैं। एक का नाम राजकुमारी और दूसरी का मीना मसार है। दोनो ही पत्नियॉं उसके साथ खुशी-खुशी से रहती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने के बाद दोनों पत्नियों ने अर्जुनलाल मीणा का स्वागत किया और उन्हें खूब मिठाई खिलाई। यही नहीं बल्कि सांसद मीणा दोनों पत्नियों के साथ जमकर नाचे भी। बता दें कि उदयपुर जिले की ऋषभदेव पंचायत समिति के मसारों की ओबरी गॉंव में पैदा हुए अर्जुनलाल मीणा के परिवार में दोनों पत्नियों एक बेटा अभिमन्यु 11 वर्ष और बेटी गार्गी 9 वर्ष है।

दोनों पत्नियों के पास लाखों रुपए

दोनों पत्नियों के पास लाखों रुपए

सांसद अर्जुन लाल मीणा की ओर से लोकसभा चुनाव 2019 में प्रसतुत किए गए शपथ पत्र में उन्होंने दोनों पत्नियों का जिक्र किया है। साथ यह भी बताया कि पत्नी राजकुमारी के पास दो लाख और पत्नी मीना मसार के पास ढाई लाख रुपए की नकद है। इसके अलावा दोनों पत्नियों के पास 20-20 तोला सोना और ढाई-ढाई किलोग्राम चांदी के आभूषणों समेत अन्य सम्पतियां है।

24 साल बाद फिर ली एलएलबी की डिग्री

24 साल बाद फिर ली एलएलबी की डिग्री

सांसद अर्जुन लाल मीणा की सबसे खास बात यह है कि इनका पढ़ाई से हमेशा लगाव रहा है। शायद वह है कि पढ़ाई छोड़ने के 24 साल बाद इन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि मीणा ने 1982 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अजमेर से दसवीं और 1984 में 12वीं पास की। 1989 में भीलवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय से स्तानक और 1994 से उदयपुर से एम.कॉम किया। वर्ष 2018 में उदयपुर से ही एलएलबी की।

<strong>Diya Kumari Mp Rajsamand : राजस्थान की वो महिला सांसद जिसने तलाक के बाद सियासत में की शानदार वापसी</strong>Diya Kumari Mp Rajsamand : राजस्थान की वो महिला सांसद जिसने तलाक के बाद सियासत में की शानदार वापसी

Comments
English summary
Know your sansad, Arjunlal Meena, bjp, MP, Udiapur, rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X