उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Udaipur : सीवरेज लाइन में करंट से 4 मजदूरों की मौत, पांचवें मजदूर की जान जाते-जाते ऐसे बची, देखें VIDEO

Google Oneindia News

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे सीवरेज लाइन ने बुधवार सुबह चार मजदूरों की जान ले ली। हादसा शहर के हिरणमगरी थाना इलाके के मनवाखेड़ा स्कूल के बाहर हुआ है।

four laborer died due in sevrage line Udaipur

ये भी पढ़ें: उदयपुर के कोटड़ा एसएचओ का होने वाली पत्नी से 'घूस' लेते का वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला

शुरुआती जांच के आधार पर सीवरेज लाइन करंट दौड़ने की वजह से मजूदरों की मौत होना माना जा रहा है, मगर पुख्ता वजह ​मामले की विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चारों के शवों को बाहर निकाला। इस दौरान लगातार बारिश के चलते बचाव कार्य में भी देरी हुई।

four laborer died due in sevrage line Udaipur

एक-एक करके उतरे थे चारों मजदूर

जानकारी के अनुसार शहर में सीवरेज लाइन डाले जाने का कार्य चल रहा है। बुधवार को मनवाखेड़ा स्कूल के पास एक श्रमिक सीवरेज लाइन में उतरा थे। वह काफी देर तक बाहर नहीं लौटा तो उसे देखने के लिए एक-एक करके तीन अन्य श्रमिक भी सीवरेज लाइन में उतरे। सीवरेज लाइन में उतरे चारों श्रमिकों की ओर से कोई हलचल नहीं होती देख पांचवां श्रमिक भी सीवरेज में उतरना चाहा, मगर तभी उसे किसी अनहोनी की आशंका होने पर उसने आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी। लोगों का कहना है कि उन्होंने सीवरेज लाइन में फंसे मजदूरों को बचाने का प्रयास किया, मगर वहां करंट दौड़ रहा था। करंट की वजह से ही श्रमिकों की भी जान चली गई।

पकड़ा गया जोधपुर का 'जेम्स बॉण्ड', 007 गैंग बनाकर हथियारों संग डांस करके फैला रहा था दहशत, Videoपकड़ा गया जोधपुर का 'जेम्स बॉण्ड', 007 गैंग बनाकर हथियारों संग डांस करके फैला रहा था दहशत, Video

four laborer died due in sevrage line Udaipur

पास से गुजर रही है 11 हजार केवी की लाइन

सूचना पाकर उदयपुर नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार, एएसपी अनंत कुमार आदि मौके पर पहुंचे और मजदूरों के शव सीवरेज लाइन से निकलवाकर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। बता दें कि इन दिनों उदयपुर में लगातार बारिश हो रही है। मजदूर जहां सीवरेज का काम कर रहे थे। वहां पास से 11 हजार केवी की लाइन गुजर रही हैं ऐसे में करंट दौड़ने की वजह से मजदूरों की मौत हो गई। आयुक्त अंकित कुमार ने बताया कि यहां स्मार्ट सिटी के अमृत फेज 2 के तहत कार्य चल रहा था। सीवरेज में एक-एक करके उतरे चार मजदूरों की मौत करंट से होने की फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है। विद्युत निगम के अभियंताओं की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

four laborer died due in sevrage line Udaipur

प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया ​कि सुबह एक मजदूर सीवरेज लाइन का ढक्कन खोलकर नीचे उतरा था। वो वापस नहीं आया तो एक-एक तीन और मजदूर उतरे और वे भी अंदर रह गए। यह देख पांचवां मजदूर सतर्कता के साथ सीवरेज लाइन में उतरा तो उसी उसे लगा कि कोई उसे अंदर की ओर खींच रहा था तो वह तुरंत बाहर निकल गया और लोगों को घटना की जानकारी दी।

Udaipur : होटल पहुंचे 'कांस्टेबल' को दलाल ने दिखाई 8 कॉल गर्ल, बोला-जो पसंद हो चुन लो...फिर

Comments
English summary
four laborer died due in sevrage line Udaipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X