उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान का राजपूत परिवार बेटियों के जन्म पर देगा पांच हजार रुपए, उदयपुर के तितरडी गांव में अनूठी पहल, VIDEO

Google Oneindia News


उदयपुर। देश में जहां एक ओर आए दिन दुष्कर्म और हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के उदयपुर जिला मुख्यालय के नजदीकी की ग्राम पंचायत तितरडी के समाजसेवी भभूत सिंह के परिवार ने अनूठी पहल की है। यह परिवार बेटियों के जन्म पर पांच हजार रुपए बतौर उपहार देगा। यह राशि नकद की बजाय एफडी के रूप में दी जाएगी।

पांच साल तक चलेगी मुहिम

पांच साल तक चलेगी मुहिम

समाजसेवी भभूत सिंह और उनकी पत्नी उम्मेद कंवर की प्रेरणा से उनके बच्चों ने रविवार से यह मुहिम की शुरू की है। इसके माध्यम से तितरड़ी ग्रमा पंचायत में आगामी पांच वर्ष तक किसी भी समाज में जन्म लेने वाली बच्चियों के जन्म पर उनके परिवार को 5001 रुपए की राशि उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी। साथ ही एक पेड़ और एक ट्री गार्ड भी दिया जाएगा।

सियाचिन ग्लेशियर में एक पैर गंवाने वाला फौजी खेती में ​दिखा रहा कमाल, उगाई सात रंग की मिर्चसियाचिन ग्लेशियर में एक पैर गंवाने वाला फौजी खेती में ​दिखा रहा कमाल, उगाई सात रंग की मिर्च

 तितरड़ी प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत

तितरड़ी प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत

रविवार को इस मुहिम का शुभारंभ गांव तितरड़ी स्थित अंबामाता मंदिर में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने किया। अनूठी मुहिम के उद्घाटन के दौरान कटारिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह पहली पंचायत होगी, जहां पर इस तरह की मुहिम एक परिवार द्वारा शुरू की जा रही है। इससे सैकड़ों लोगों को प्रेरणा मिलेगी और बेटियों को बचाने के लिए कई परिवार आगे आएंगे। वहीं, दूसरी ओर जिस तरह से राजस्थान और उदयपुर जिले में लिंगानुपात में कमी आ रही है। वह कमी भी दूर की जा सकेगी।

शादी के 3 माह तक दुल्हन ने नहीं मनाने दी सुहागरात, पति की जिद पर दे डाला कभी ना भूलने वाला गमशादी के 3 माह तक दुल्हन ने नहीं मनाने दी सुहागरात, पति की जिद पर दे डाला कभी ना भूलने वाला गम

 सिसोदिया परिवार दो साल आगे बढ़ाएगा

सिसोदिया परिवार दो साल आगे बढ़ाएगा


राजस्थान के उदयपुर में राजपूत परिवार प्रेरणा से मुहिम को शुरू करने वाले राजेन्द्र सिंह ने बताया कि समाज में बेटियों के साथ जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं। उनको रोकने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। कार्यक्रम के अंत में ओनार सिंह सिसोदिया और उनके परिवार की ओर से इस मुहिम को पांच वर्ष पश्चात दो वर्ष तक आगे चलाने की घोषणा भी की गई।

five thousand rupees gift on girl birth in titardi village of udaipur Rajasthan
Comments
English summary
five thousand rupees gift on girl birth in titardi village of udaipur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X