उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ACB ने मारा छापा तो बोलीं भारती राज-'आज मेरा जन्मदिन है, पार्टी तो मना लेने दो, कार्रवाई कल कर लेना'

Google Oneindia News

उदयपुर। राजस्थान की महिला अधिकारी भारती राज के 'राज' खुले तो हर कोई दंग रह गया, क्योंकि आदिवासियों का 'विकास' करवाने वाली यह महिला अफसर अकूत सम्पत्ति की मालकिन निकली है। इसकी लग्जरी लाइफ का पता चला है। विदेश यात्राओं की जानकारी सामने आई है।

Bharti Raj Financial advisor of TAD Udaipur

ये भी पढ़ें : लग्जरी लाइफ जीती है ACB के शिकंजे में आईं राजस्थान की महिला अधिकारी भारती राज, देखें तस्वीरेंये भी पढ़ें : लग्जरी लाइफ जीती है ACB के शिकंजे में आईं राजस्थान की महिला अधिकारी भारती राज, देखें तस्वीरें

अब इत्तेफाक देखिए कि राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम की कार्रवाई भी उस दिन हुई, जिस दिन को भारती राज धूमधाम से मनाने की तैयारी में थी। उस दिन भारती राज का जन्मदिन था। एसीबी आईजी दिनेश एमएन के अनुसार 31 जुलाई 2019 को एसीबी की टीम भारती राज के उदयपुर के पॉश इलाके में स्थित निवास स्थल 63 नवरत्न कॉम्पलेक्स पहुंची तब वह गुजारिश करती रहीं कि 'कार्रवाई आज ही करनी थी क्या। आज मेरा जन्मदिन है। कार्रवाई कल कर लेना। कम से कम जन्मदिन की पार्टी तो मना लेने दो' बता दें कि भारती राज के आय से अधिक सम्पत्ति के मामले की जांच एसीबी मुख्यालय जयपुर(प्रथम) के एडिशनल एसपी आलोक शर्मा को सौंपी गई है।

<strong>ये भी पढ़ें : अरबों की संपत्ति की मालकिन निकली अफसर Bharti Raj , ACB को घर पर पड़े मिले 1 करोड़ रुपए नकद</strong>ये भी पढ़ें : अरबों की संपत्ति की मालकिन निकली अफसर Bharti Raj , ACB को घर पर पड़े मिले 1 करोड़ रुपए नकद

Bharti Raj Financial advisor of TAD Udaipur ACb Case Latest Update

कौन है भारती राज

भारती राज राजस्थान लेखा सेवा की अधिकारी हैं। वर्तमान में उदयपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) उदयपुर में वित्तीय सलाहकार पद पर कार्यरत हैं। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर की इंटेलिजेंस शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर एसीबी टीम ने भारती राज के कार्यालय एवं घर पर आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में 31 जुलाई को कार्रवाई की। उसी दिन भारती राज का जन्मदिन भी था।

Bharti Raj Financial advisor of TAD Udaipur ACb Case Latest Update

भारती राज के पास मिलीं सम्पत्तियां व दस्तावेज

1. चल-अचल सम्पति की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15 से 18 करोड़ रुपए है।
2. बीकानेर में 2 मंजिला शोरूम के कागजात
3. उदयपुर स्थित पॉश इलाके में निवास स्थान नवरत्न कॉम्पलेक्स
4. 50 लाख रुपए के आरइसील के बॉन्ड के कागजात मिले
5. भुवाना स्कीम में 500 वर्ग गज का भूखण्ड
6. पिछोला झील के पास होटल डाइन-11 के कागजात मिले
7. एक आवासीय भूखण्ड पुत्र के नाम कागजात
8. पिता के नाम विभिन्न बैंकों में 97 लाख के एफडीआर मिली
9. ढाई लाख के 2 टर्म प्लान पोलिसी के कागजात मिले

Bharti Raj Financial advisor of TAD Udaipur ACb Case Latest Update

10. 50 लाख रुपए के आरइसील के बॉन्ड के कागजात मिले
11. तीन लाख रुपए के तीन लाइफ इन्शोरेन्स के कागजात मिले
12. स्वयं के नाम विभिन्न बैंको में नकद व एफडीआर के रूप में 1 करोड़ 3 लाख रुपए के कागजात मिले
13. घर पर लगभग 8-10 लाख रुपए के सोने चॉदी के आभूषण मिले
14. चार बैंक लॉकर के कागजात मिले, जिसमें केनरा बैंक के 1 लॉकर में 30 लाख रुपए की सोने की ज्वेलरी जो डायमण्ड/रूबी एवं मानक से जड़ित है एव शेष 2 लॉकर को खोला जाना बाकी है एवं 1 लॉकर खाली मिला।
15. एक आई-20 कार एवं स्कूटी के कागजात भी मिले।
16. निवास स्थान से 250 डॉलर एव 500 यूरो विदेशी मुद्रा भी मिली
17. पिछले 10 सालों में 21 देशों की निजी विदेश यात्रा की जिसके खर्चे के लगभग 20 लाख रुपए के दस्तावेज मिले

Bharti Raj Financial advisor of TAD Udaipur ACb Case Latest Update

एफबी से भी हो रही बर्थडे की पुष्टि

31 जुलाई को एसीबी की कार्रवाई वाले दिन भारती राज का जन्मदिन होने की पुष्टि उसकी फेसबुक आईडी से भी हो रही है। एफबी पर भारती के जान-पहचान के कई लोगों ने उसे जन्मदिन की बधाई दे रखी है।

<strong>ये भी पढ़ें : महिला को जंजीरों से बांधकर 'अपनों' ने किया गैंगरेप, फिर वो जंजीर बंधे ही इस हाल में पहुंची SP के पास</strong>ये भी पढ़ें : महिला को जंजीरों से बांधकर 'अपनों' ने किया गैंगरेप, फिर वो जंजीर बंधे ही इस हाल में पहुंची SP के पास

Comments
English summary
Bharti Raj Financial advisor of TAD Udaipur ACb Case Latest Update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X