उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ये है मोहब्बत की अनूठी मिसाल : प्रे​मी से शादी करने 13 हजार किलोमीटर दूर चली आई प्रेमिका

Google Oneindia News

उदयपुर। सोशल मीडिया के जमाने में कब कौन से प्लेटफॉर्म पर किससे प्यार हो जाए। कुछ कहा नहीं जा सकता। प्यार अगर सच्चा हो तो सरहदें भी प्रेमी जोड़े को मिलने से नहीं रोक सकती हैं। फिर चाहे सात सतंदर लांघकर और हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके ही क्यों ना आना पड़े। कुछ ऐसी ही लव स्टोरी राजस्थान के युवक वैभव और अमेरिका की स्टेफ नी की है।

 प्रेमी राजसमंद और प्रेमिका अमेरिका से

प्रेमी राजसमंद और प्रेमिका अमेरिका से

दोनों फेसबुक पर मिले। पहले दोस्त बने। फिर दोस्ती में बदल गई और बुधवार को उदयपुर के जगदीश मंदिर स्थित सूर्य नारायण मंदिर ने दोनों ने शादी रचा ली। वैभव मूलरूप से राजस्थान के राजसमंद जिले के कांकरोली की शांति कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं, स्टेफ नी अमेरिका के टेक्सास निवासी है। फेसबुकिया मोहब्बत की कहानी सात साल पहले शुरू हुई। वैभव की फेसबुक पर अमेरिका की स्टेफ नी से मुलाकात हुई। दोनों के बीच चैटिंग होने लगी। तीन साल पहले स्टेफनी घूमने के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर आई। तब उसकी और वैभव की पहली मुलाकात हुई। नजदीकियां बढ़ी।

जयपुर मेट्रो को पाकिस्तान हैकर्स से खतरा, बचने के लिए उठाया जा रहा यह कदमजयपुर मेट्रो को पाकिस्तान हैकर्स से खतरा, बचने के लिए उठाया जा रहा यह कदम

 टेक्सास से राजसमंद की दूरी 13631 किलोमीटर

टेक्सास से राजसमंद की दूरी 13631 किलोमीटर

दोनों ने हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे का हमसफर बनने की ठानी और अपने-अपने परिजनों से इस रिश्ते के बारे में बताया। परिजनों के राजी होने पर स्टेफनी अप्रेल 2019 में अपनी बहन और मां के साथ राजसमंद आई। अमेरिका के टेक्सास से राजस्थान के राजसमंद से दूरी 8470 मील (13631 किलोमीटर) है। फिर दोनों के परिवारों ने 11 दिसम्बर 2019 को राजस्थान की लेकसिटी में जगदीश मंदिर में हिन्दू ​रीति रिवाज से शादी करने का फैसला किया।

दुल्हन कर रही डॉक्टर की पढ़ाई

दुल्हन कर रही डॉक्टर की पढ़ाई

बता दें कि दुल्हन स्टेफ नी अमेरिका के टेक्टास में केयर टेकर में बुजुर्गों की देखभाल करती है। साथ ही डॉक्टरी की पढ़ाई भी कर रही है। पढ़ाई पूरी होने में अभी दो साल शेष हैं। वहीं, दूल्हा वैभव होटल मैनेजमेंट से जुड़ा है। शादी में दोनों के नजदीकी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।

Comments
English summary
American Girl Came Udaipur Rajasthan for marry with facebook friend
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X