Jio 5G की लॉन्चिंग से पहले आकाश अंबानी ने पत्नी श्लोक अंबानी के साथ श्रीनाथजी के दर्शन किए
देश के दिग्गज औद्योगिक घराने अंबानी परिवार की राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में गहरी आस्था है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने शनिवार को जियो 5जी नेटवर्क की लॉन्चिंग से पहले श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। श्रीनाथजी मंदिर में दर्शनों के दौरान उनके साथ पत्नी श्लोक अंबानी व बेटा पृथ्वी अंबानी भी थे।

आकाश अंबानी ने अपने परिवार के साथ श्रीनाथ जी मंदिर में राज भोग झांकी के दर्शन और फिर मंदिर परिसर के मोती महल में जिओ 5G नेटवर्क लॉन्चिंग की। इसके लिए मोती महल और गोशाला में करीब करीब 20 एंटीने लगाए गए हैं। मंदिर परिसर में तिलकायत पुत्र विशाल बाबा के हाथों से नाथद्वारा शहर के लिए 5जी नेटवर्क की शुरुआत करवाई गई। इसी के साथ ही शनिवार को चेन्नई में भी 5G नेटवर्क की शुरुआत हुई है।
बता दें कि नाथद्वारा स्थित वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर समिति की उपाध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी की मां और आकाश अंबानी की दादी कोकिलाबेन हैं। अंबानी परिवार की श्रीनाथजी में अटूट आस्था है। मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई भी यहां आते रहते थे।
Jio 5G Service अब इन शहरों में लॉन्च, यूज करने के लिए क्या करना होगा, जानिए सब कुछ