तिरुवनंतपुरम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केरल में बाढ़ से बिगड़े हालात, 18 की मौत, दर्जनों लापता

Google Oneindia News

कोच्चि, 17 अक्टूबर। केरल में भारी बारिश और बाढ़ से अभी तक 18 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग लापता हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने बताया कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हालात काफी गंभीर हैं। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हम कुछ भी करेंगे, हमने सेना, वायुसेना और नौसेना की मदद मांगी है। जिलों में राहत कैंप लगाए गए हैं। केरल के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्च स्तरीय बैठक भी की थी। कोट्टयम, पथनामथिट्टा, इडुकी बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर हैं जहां पर हालात काफी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावित जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि वह राहत कैंप खोले जहां लोगों की मदद की जा सके। राहत कैंप में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाए।

kerala

आधिकारिक तौर पर केरल में बाढ़ के हालात को लेकर जो जानकारी साझा की गई है उसके अनुसार कई जिलों में बांध और डैम में जल का स्तर काफी अधिक है, जिसकी वजह से छोटे शहर, कस्बों और गावों से संपर्क टूट गया है।बड़ी संख्या में लोग बाढ़ में घायल हुए हैं और बेघर हो गए हैं। केरल में बाढ़ के हालात वर्ष 2018-19 जैसे हैं, उस वक्त भी इसी तरह की भारी बारिश और बाढ़ ने प्रदेश में तबाही मचाई थी। मौसम विभाग ने पथनामथिट्टा, तिरुवनंदपुरम, कोट्टयम, इर्नाकुलम, इडूकी, थ्रिसूर जिलों में बाढञ का अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि वह तिरुवनंतपुरम में पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए ना जाएं और नदियों के पास ना जाएं, यहां पानी का स्तर काफी अधिक है।

इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, एक दिन में रिकॉर्ड 43423 नए केस, 7 दिन में 148 की मौतइसे भी पढ़ें- ब्रिटेन में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, एक दिन में रिकॉर्ड 43423 नए केस, 7 दिन में 148 की मौत

वहीं बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है। डिफेंस के प्रवक्ता ने बताया कि एमआई-17 और सारंग हेलीकॉप्टर को स्टैंडबाई पर रखा गया है,लेकिन कोट्टयम में मौसम खराब होने की वजह से इनकी मदद नहीं ली जा पा रही है। सदर्न एयर कमांड के सभी बेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है जबकि सुलूर में एयर फोर्स को स्टैंड बाई मोड पर रखा गया है। सेना के जवानों को पहले ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है। यहां एक अधिकारी, 2 जेसीओ, 30 अन्य सेना के जवानों को तैनात किया गया है।

https://www.filmibeat.com (https://www.filmibeat.com/photos/divya-agarwal-73025.html?src=hi-oi)
Comments
English summary
Flood in Kerala several people lost life many missing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X