सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी हुआ तो गुजरात में रह रही कश्मीरी छात्रा बोली- अब अपनी जमीन बेच सकूंगी

Google Oneindia News

सूरत। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के निष्प्रभावी होते ही हालात बदलने लगे हैं। गुजरात में रह रही एक कश्मीरी लड़की ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं अब अपनी जमीन अच्छे दामों पर बेच पाऊंगी। पहले बाहर के लोग जमीन नहीं खरीद पाते थे, लेकिन अब कोई रोक नहीं है।'

कश्मीर की रहने वाली यह लड़की है- मृदुला शर्मा। वह गुजरात के युवक से शादी करने के बाद सूरत में ही बस गई थीं।

सूरत के लड़के से की शादी, तब से यहीं रहने लगीं

सूरत के लड़के से की शादी, तब से यहीं रहने लगीं

बता दें कि, कश्मीरी लड़कियों के दूसरे राज्यों में शादी करने पर अनुच्छेद-370 की वजह से उनसे जम्मू-कश्मीर की नागरिकता छिन जाती थी। बहरहाल, सूरत में रह रही मृदुला ने कहा है कि दूसरे राज्य के लोग अब जम्मू-कश्मीर में जमीन भी खरीद सकेंगे। ऐसे में मैं वहां की अपनी जमीन बेचना चाहती हूं। अब जमीन के अच्छे दाम भी मिल पाएंगे।'

'370 के रहते नहीं बेच सकती थी अपनी जमीन'

'370 के रहते नहीं बेच सकती थी अपनी जमीन'

बकौल मृदुला, ''माता-पिता और भाई अभी भी कश्मीर में ही रहते हैं। अब तक ऐसा होता रहा है कि अनुच्छेद-370 के चलते कश्मीरी के अलावा बाहर के किसी भी व्यक्ति को जमीन नहीं बेची जा सकती थी। इसी कारण मेरी जमीन खाली पड़ी थी। यह संकट अब दूर हो गया है।'

पढ़ें: अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होते ही कच्छ बॉर्डर पर तेज हुईं पाक की गतिविधि, भारतीय सेना हाईअलर्ट परपढ़ें: अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी होते ही कच्छ बॉर्डर पर तेज हुईं पाक की गतिविधि, भारतीय सेना हाईअलर्ट पर

राजस्थान से की पत्रकारिता की पढ़ाई

राजस्थान से की पत्रकारिता की पढ़ाई

मृदुला ने राजस्थान से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उन्होंने बाद में सूरत के रहने वाले रौनक वर्मा के साथ शादी कर ली। तब से यहीं बस गईं। फ़िलहाल वह यहां फोटोग्राफी का काम कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के उलट हार्दिक पटेल ने किया अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार को सपोर्ट, कहा- देशहित के लिए सही फैसलायह भी पढ़ें: कांग्रेस के उलट हार्दिक पटेल ने किया अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार को सपोर्ट, कहा- देशहित के लिए सही फैसला

'पैरेंट्स से बात की है, वो तैयार हैं'

'पैरेंट्स से बात की है, वो तैयार हैं'

मृदुला का कहना है, 'सोशल मीडिया में वायरल हो रही जमीन खरीदने की बातों पर मैंने ध्यान दिया। जिसके बाद अपने माता-पिता से बात भी कर ली। जम्मू-कश्मीर में जमीन मरला में नापी जाती है। एक मरला यानी 270 स्क्वॉयर फीट होता है। जिसकी कीमत तकरीबन 4 से 5 लाख के करीब होती थी।'

'पंचेरी में है मेरी 100 मरला जमीन'

'पंचेरी में है मेरी 100 मरला जमीन'

''अब रेट बढ़ेंगे। मेरे पास कश्मीर के उधमपुर पंचेरी में 100 मरला यानी करोड़ों की जमीन है।पंचेरी एक हिल स्टेशन है। यहां दिसंबर और जनवरी महीने में खूब बर्फबारी होती है। बाकी के 10 महीने भी यहां पर खूबसूरत मौसम बना रहता है।''

'यहां आर्मी का बेस कैंप भी है'

'यहां आर्मी का बेस कैंप भी है'

''हमारी जमीन उपजाऊ है, जो जम्मू से 90 किलोमीटर दूर और उधमपुर से 40 किलोमीटर दूर है। इस इलाके की ख़ास बात यह है कि यहां आर्मी का बेस कैंप भी है। जो कि, सुरक्षा के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है।'

यह भी पढ़ें: गुजरात की नूरजहां बोलीं- मैं जिंदा हूं तो सुषमा जी की वजह से, नहीं तो ओमान में ही मर जातीयह भी पढ़ें: गुजरात की नूरजहां बोलीं- मैं जिंदा हूं तो सुषमा जी की वजह से, नहीं तो ओमान में ही मर जाती

Comments
English summary
With Article 370 gone, This Kashmiri Girl wants to sell land in J&K
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X