सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लिवइन में किसी और के साथ रहने लगा था पति, गुस्साई पत्नी ने उसे सुंदर युवती के जरिए दी मौत

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के गंगाधरा रास्ते पर खेत की मेड़ से बरामद लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान रोहित बोरड के रूप में हुई। रोहित बोरड के लापता होने सूचना उसके साथ 5 महीने लिवइन में रही जानवी मीठापर नामक महिला ने दी थी। जानवी ने कडोदरा जीआईडी पुलिस थाने में शिकायत की थी। उसने कहा था कि रोहित की हत्या के लिए उसने पत्नी पायल उर्फ जयश्री जिम्मेदार है।

wife killed her husband

जिसके बाद पुलिस ने जयश्री को अरेस्ट कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोप स्वीकार करने के बाद जयश्री द्वारा बताई गई हकीकत जानकर पुलिस भी दंग रह गई। पूछताछ में जयश्री ने बताया कि रोहित की हत्या के लिए उसने एक देहव्यापार करने वाली सुंदर युवती ज्योति और अन्य 3 शख्सों की मदद ली। घटना के दिन उसने ज्योति से कहा कि वह रोहित को कडोदरा बुलाए। इस पर रोहित ज्योति के पास पहुंचा और दोनों बुलेट पर बैठकर पलसाणा की ओर जाने लगे। प्लान के मुताबिक, ज्योति ने चलथाणा गांव के नेशनल हाइवे 48 पर स्थित मौसम मोटर्स के पास बात करने के बहाने रोहित को रोक लिया।

बाद में जयश्री अपने दो साथियों के साथ सेरवोलेट कार में वहां पहुंची और उनके दोनों साथियों ने रोहित पर हमला कर दिया। जिसमें सिर पर लोहे की राड से वार होने पर रोहित वहीं गिर पड़ा। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। फिर चारों रोहित की लाश लेकर इधर-उधर भटकते रहे। आखिर में लाश को एना से गंगाधरा जाने वाले रास्ते पर एक खेत में फेंक दिया। पूरी घटना में जयश्री के साथ रोहित की हत्या करने में साथ देने वाले अक्षय और उसके दो साथी समेत ज्योति अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

यह भी पढ़ें: बहन को मार डालने की धमकी देकर बहनोई करता था नाबालिग से रेप, हिम्मत दिखाई तो 3 साल बाद हुआ खुलासायह भी पढ़ें: बहन को मार डालने की धमकी देकर बहनोई करता था नाबालिग से रेप, हिम्मत दिखाई तो 3 साल बाद हुआ खुलासा

Comments
English summary
wife killed her husband
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X