सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छाता ताने बैठे 6 साल की बच्चे पर चढ़ी रिवर्स में आ रही कार, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत स्थित वराछा क्षेत्र क्षेत्र में एक 6 साल का बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद बच गया। कार रिवर्स में चल रही थी, तभी वह बच्चे के ऊपर चढ़ गई। यह हादसा उस बच्चा के घर के सामने ही हुआ, जब दूसरे घर से कार चालक अपनी कार को बैक में ले रहा था। बच्चा हाथ में छाता लिए हुए था। ऐसे में वह कार के नीचे आने से बच नहीं पाया, उधर कार चालक को भी बच्चे का पता नहीं लग सका। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है।

बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद बच गया

बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद बच गया

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद कैसे आश्चर्यजनक तौर पर बच गया। उसे खरोंच तक नहीं आई। यह घटना नाना वराछा की हरेकृष्ण सोसायटी की है। बताया जाता है कि 19 अगस्त को बारिश होने के कारण हरेकृष्ण सोसायटी के जिग्नेश पानसुरियाका 6 साल का बेटा दीप छाता लेकर स्कूल जा रहा था। उसकी मां बैग लेकर पीछे आ रही थी। इसी दौरान दीप अपने जूते को ठीक करने के लिए नीचे बैठा। उसी समय यहां रहने वाले नारायण भाई बाहर जाने के लिए अपनी कार रिवर्स करने लगे। वे नीचे बैठे दीप को देख नहीं पाए और कार उसके ऊपर चढ़ गई।

खुद ही कार के नीचे से बाहर निकला

खुद ही कार के नीचे से बाहर निकला

यह देखकर एक महिला ने शोर मचाया। कार चालक को जैसे ही पता चला कि उनकी कार के नीचे बच्चा दब गया है, तो उन्होंने कार रोक दी। कार के रुकते ही बच्चा खुद ही कार के नीचे से सुरक्षित बाहर निकला। उसे जरा भी खरोंच तक नहीं आई थी।

बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

इसी बीच उसकी मां पहुंच गई, बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने बताया कि बच्चे को कहीं चोट तक नहीं लगी। सभी को आश्चर्यचकित करने वाली यह घटना राज्य में चर्चा का विषय बन गई।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा आ घुसा पाकिस्तानी, चेकिंग में उससे मिले हैदराबाद के 3 सिम यह भी पढ़ें: हरियाणा में रेलवे स्टेशन पर बिना वीजा आ घुसा पाकिस्तानी, चेकिंग में उससे मिले हैदराबाद के 3 सिम

Comments
English summary
Watch video: Six years child Survived Surprisingly in car accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X