सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात के जंगल में शेर को खानी पड़ गई घास, वीडियो वायरल होने पर वन्यजीव प्रेमियों ने दागे सवाल

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में गिर सोमनाथ के जंगल में शेरों के लिए शिकार की कमी होती जा रही है। ऐसे में यहां तुलसीश्याम क्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर घास खाते हुए दिख रहा है। शेर के बारे में यह कहावत रही है कि शेर घास नहीं खाते। मगर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसे साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर वन्यजीव कार्यकर्ता सवाल उठा रहे हैं। वन्यजीव कार्यकर्ताओं कहना है कि जंगल में शेरों को शिकार नहीं मिल रहा है। बढ़ते इंसानी दखल के चलते वन्यजीवों को ये दिन देखने पड़ रहे हैं।

शेर ने खाई घास, फिर कर दी उल्टी

शेर ने खाई घास, फिर कर दी उल्टी

संवाददाता के अनुसार, यह वीडियो किसी टूरिस्ट द्वारा मोबाइल में कैप्चर किया गया। सच है कि शेर घास नहीं खाते। मगर, कई जानकारों का कहना है कि जब शेर के गले में कुछ फंस जाता है तो वे उल्टी करने के लिए घास खाते हैं। वीडियो में शेर को उल्टी करते हुए देखा भी जा सकता है। इन दिनों तुलसीश्याम क्षेत्र में भारी बारिश के कारण चारों तरफ हरीभरी घास उग आई है। यहां शेर भी टहलने आते हैं। यह इलाका जंगल से कुछ दूर है।

यह भी पढ़ें: मजे लेने के लिए भूखे शेर को बाइक के पीछे बछड़ा बांधकर दौड़ाया, गुजरात के जंगल से वीडियो वायरलयह भी पढ़ें: मजे लेने के लिए भूखे शेर को बाइक के पीछे बछड़ा बांधकर दौड़ाया, गुजरात के जंगल से वीडियो वायरल

गुजरात एशियाई शेरों के लिए बड़ा प्रशय स्थल

गुजरात एशियाई शेरों के लिए बड़ा प्रशय स्थल

बता दें कि, गुजरात एशियाई शेरों के लिए एकमात्र सुरक्षित स्थल माना जाता है। यहां कई बड़े जंगल हैं। जिनमें 500 से ज्यादा शेर रहते हैं। हालांकि, बीते 5 वर्षों में काफी शेरों की अकाल मौत हुई है।

पढ़ें: इस जंगल में साथ रहता था 5 शेरों का परिवार, नहीं थी शिकार की कमी, फिर कैसे मर गए शेर-शेरनीपढ़ें: इस जंगल में साथ रहता था 5 शेरों का परिवार, नहीं थी शिकार की कमी, फिर कैसे मर गए शेर-शेरनी

शेरों की मौत के पीछे की बड़ी वजह इंसानी दखल

शेरों की मौत के पीछे की बड़ी वजह इंसानी दखल

इन शेरों की मौत के पीछे की बड़ी वजहों में बढ़ता इंसानी दखल ही है। कई स्थानों पर शेर कुएं में गिरकर मरे तो कुछ जगह खेतों में कीटनाशक की वजह से। कई शेरों की मौत इलेक्ट्रिकल तारों के जाल की वजह से हुई।

यह भी पढ़ें: सरकार बोली- गिर में लॉयन शो करने के जुर्म में 74 लोग गिरफ्तार हुए, 2 साल में यहां 212 शेर मरेयह भी पढ़ें: सरकार बोली- गिर में लॉयन शो करने के जुर्म में 74 लोग गिरफ्तार हुए, 2 साल में यहां 212 शेर मरे

Comments
English summary
Watch video: Lion eating grass in Gujarat's Gir forest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X