सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: कीचड़ से बचने के लिए युवती ने पकड़ा विद्युत पोल, करंट ने चिपकाकर 10 सेकेंड में मार डाला

Google Oneindia News

सूरत। बारिश के दिनों में हुई कीचड़ से बचते वक्त संभलकर निकलें। ये ध्यान रखें कि रास्ते में खड़े बिजली पोल (खंभे) में करंट भी आ सकता है। गुजरात में सूरत के पुणा क्षेत्र में एक युवती इसी तरह एक पोल को पकड़ने पर करंट से चिपक गई। वह छूट नहीं पाई और कुछ ही सेकेंड में उसकी मौत हो गई। वहीं मौजूद लोग उसे देख अवाक रह गए। उसे उठाने के लिए दौड़ पड़े। इस घटना का एक वीडियो संवाददाता के हाथ लगा है, जो कि वहां मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का है।

पोल को जैसे ही पकड़ा, बिजली ने युवती को चिपकाकर मार डाला

पोल को जैसे ही पकड़ा, बिजली ने युवती को चिपकाकर मार डाला

उस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ ही सेकेंड में कैसे एक युवती के प्राण बिजली ने ले खींच लिए। दिल दहला देने वाली यह घटना पुणागांव की नरवेद सोसायटी की है। जहां 18 वर्षीय काजल चावड़ा किसी काम से अपनी एक सहेली के साथ आ रही थी। हालांकि सोसायटी में पानी भरा होने की वजह से दोनों मेन रोड से गुजर रही थीं। तभी स्ट्रीट लाइट के पोल को छू लेने से अचानक काजल को करंट लगा और वह पोल से चिपक गई। यह दृश्य देखकर काजल की सहेली चीखने लगी।

10 दिन पहले लोगों ने की थी डीजीवीसीएल से शिकायत

10 दिन पहले लोगों ने की थी डीजीवीसीएल से शिकायत

वहां से गुजर रहे अन्य लोग उसे बचाने आए। उन्होंने उसे लकड़ी के जरिए पोल से अलग किया। मगर, उसकी तो जान जा चुकी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, 17 जून को ही उन्होंने खुले लटक रहे इलेक्ट्रिक वायरों को हटाने की अर्जी डीजीवीसीएल को दी थी। जिसमें जान-माल के नुकसान की आशंका भी जताई गई थी। मगर, अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। अगर समय पर कोई कदम उठाया गया होता तो वह लड़की जिंदा होती।

करंट से 15 दिनों में पांच लोगों की मौत

करंट से 15 दिनों में पांच लोगों की मौत

बता दें कि, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के कारण करंट लगने से पिछले 15 दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी घटनाएं और बढ़ने की आशंका है। जिन इलाकों में भारी बारिश हो रही है, वहां पोल के गिरने और पानी की वजह से करंट के फैलने की चिंता लोगों को सता रही हैं। सूरत में यह हादसा तो तब हुआ है जबकि, 10 दिन पहले ही लोगों ने खंभे में बिजली दौड़ने की शिकायत कर दी थी। इसके बावजूद डीजीवीसीएल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

<em>यह भी पढ़ें: हाईवे पर चलती बाइक में फंस गया महिला की साड़ी का पल्लू, देखिए वीडियो कैसे 10 सेकेंड में हुई मौत</em>यह भी पढ़ें: हाईवे पर चलती बाइक में फंस गया महिला की साड़ी का पल्लू, देखिए वीडियो कैसे 10 सेकेंड में हुई मौत

Comments
English summary
Watch Video: Girl died due to electrical shock in surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X