सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत में लड़की ने उल्लू के साथ बनाया टिकटॉक वीडियो, जुर्माना लगा 25 हजार रुपए, देखिए

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात की एक लड़की का टिकटॉक वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। उसने अपने हाथ में उल्लू पकड़ा हुआ है अपनी धुन में गाती दिख रही है। यही वीडियो उसके लिए, बड़ी मुसीबत भी बन गया है। वाइल्डलाइफ एंड नेचर वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से उस वीडियो की वन विभाग को शिकायत कर दी गई। जिसके बाद वन विभाग ने लड़की पर 15 हजार रुपए जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं, विभाग ने उस कर्मचारी पर भी 10 हजार का जुर्माना लगाया है, जिसने लड़की की बात मानकर उल्लू दिलवाया था।

सूरत की टिक टॉक स्टार कीर्ति पटेल का वीडियो वायरल

सूरत की टिक टॉक स्टार कीर्ति पटेल का वीडियो वायरल

संवाददाता के अनुसार, उल्लू को पकड़कर वीडियो रिकॉर्ड करने वाली लड़की सूरत की टिक टॉक स्टार कीर्ति पटेल है। उसके हजारों फॉलोअर हैं। कुछ हटकर दिखाने के चक्कर में वह टिक टॉक पर कई दिलचस्प वीडियो रिकॉर्ड कर चुकी है। मगर, इस बार जब उसने उल्लू को पकड़कर वीडियो बनाया, तो उसे यह महंगा पड़ गया। दरअसल, ऐसा वीडियो लोगों ने पहली बार देखा कि कोई खूबसरत लड़की उल्लू हाथ में लिए टिकटॉक पर हो।

लोगों ने कर दी वाइल्डलाइफ संस्था से शिकायत

लोगों ने कर दी वाइल्डलाइफ संस्था से शिकायत

कीर्ति पटेल का यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। कई लोग उसके इस वीडियो की आलोचना करने लगे। किसी ने वीडियो को लेकर वाइल्डलाइफ एंड नेचर वेल्फेयर ट्रस्ट को सूचना भेज दी। जिसके बाद ट्रस्ट ने वीडियो को वन विभाग को भेजा और कीर्ति पर जुर्माना ठोकने की मांग की। वन विभाग ने जांच शुरू की। विभाग के अधिकारी ने बताया कि, वाइल्डलाइफ एंड नेचर वेल्फेयर ट्रस्ट ने वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) से शिकायत की है और वह वीडियो कीर्ति पटेल ने ही बनाया।

वन विभाग ने वीडियो पर 25 हजार का जुर्माना लगाया

वन विभाग ने वीडियो पर 25 हजार का जुर्माना लगाया

लिहाजा, एक वन्यजीव के साथ इस तरह हरकत को लेकर कीर्ति पर 15 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया गया। इसके अलावा वन विभाग ने उल्लू को पकड़कर कीर्ति को देने वाले कर्मचारी पर भी 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोका। कीर्ति को जुर्माना भरना पड़ा। जिसके बाद कीर्ति ने जुर्माने की रसीद के साथ टिकटॉक पर एक और वीडियो पोस्ट किया। दूसरे वीडियो में कीर्ति पटेल माफी मांगने के मूड में दिखी। उसने लोगों से अपील की कि वह ऐसा कोई काम न करें।

उसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूंउसैन बोल्‍ट से भी तेज दौड़ा ये युवक, आनंद महिंद्रा बोले- इसके हाथ में गोल्‍ड मेडल देखना चाहता हूं

उल्लू संरक्षित प्राणी है, इससे खेलना भी अपराध

उल्लू संरक्षित प्राणी है, इससे खेलना भी अपराध

वहीं, वाइल्डलाइफ एंड नेचर वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि, उल्लू एक संरक्षित जीव है। इसे पकड़ना वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट के तहत अपराध है। यह जीव सरकार द्वारा संरक्षित प्राणियों की कैटिगरी में आता है। इसके साथ खेलना भी अपराध की श्रेणी में आता है। कीर्ति ने उल्लू को जिस तरह से पकड़कर वीडियो बनाया, वह वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन ऐक्ट, 1972 की कई धाराओं का उल्लंघन है।

सिर चढ़कर बोल रहा टिक टॉक का नशा

सिर चढ़कर बोल रहा टिक टॉक का नशा

टिक-टॉक के वीडियो बनाने पर गुजरात में पहले भी काफी लोग दंडित किए गए हैं। पुलिस अफसर से लेकर टीचर एवं अन्य ​कर्मियों की नौकरी चली गई। गर्ल्स को भी कई बार जुर्माना भरना पड़ा है। ऐसी ही शिकायतों को देखते हुए सरकार ने टिक-टॉक पर बैन लगाया था, लेकिन इसका खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

वीडियो में उल्टी-सीधी हरकतों से भी हो रही कमाई

वीडियो में उल्टी-सीधी हरकतों से भी हो रही कमाई

टिक-टॉक कई बार बड़े नुकसान के साथ जान-माल की हानि का सबब बन चुका है। हालांकि, अब इस पर से बैन हटा हुआ है और भारत में इसके करोड़ों यूजर हैं। लड़के-लड़कियां फेमस होने, लाइक या अटेंशन पाने के लिए उल्टी-सीधी हरकतें भी करते हैं। कई लोग इससे बड़ी कमाई भी करते हैं।

वायरल वीडियो: चीन में 55 दिनों से फंसे प्रोफेसर आशीष यादव पत्नी संग लौटेंगे भारत, अनुमति मिली

Comments
English summary
Gujarati girl Penalized For Holding An Owl in Tik Tok Video, Watch surat tik tok star kirti patel videos
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X