सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत के डॉन वसीम बिल्‍ला की हत्या मामले में भाई ने CM रूपाणी और शाह को पत्र लिख की ये मांग

Google Oneindia News

सूरत. गुजरात में पिछले महीने हुए वसीम बिल्ला हत्याकांड के तीन आरोपियों को सूरत पुलिस पकड़ चुकी है। बिल्ला की हत्या ​एक बिल्डर ने सुपारी देकर कराई थी। बिल्ला का भाई पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और उसने हत्याकांड की गुत्थी सुलझवाने के लिए राज्य के डीआईजी को खत लिखा है। साथ ही खत की कॉपी मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, राज्य के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी भेजी है।

वसीम के भाई ने कहा- जांच एजेंसी से मामले की जांच कराओ

वसीम के भाई ने कहा- जांच एजेंसी से मामले की जांच कराओ

बिल्ला के भाई का कहना है कि, मेरे भाई की हत्याकांड के मुख्य आरोपी का राजनीतिक दलों के साथ ही साथ पुलिस के साथ भी अच्छे संबंध हैं। इसलिए मामले की जांच, जांच एंजेसी से करवाई जाए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
बता दें कि, वसीम बिल्ला की नवसारी में पिछले महीने गोली मारकर कार के अंदर ही हत्या कर दी गई थी। नवसारी एलसीबी ने इस कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 दिनों की रिमांड पर लिया था। पुलिस का कहना है कि, हत्यारोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, बिल्ला के भाई ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, गुनहगारों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

तड़ीपार किया गया था बिल्ला, सूरत का रहने वाला था

तड़ीपार किया गया था बिल्ला, सूरत का रहने वाला था

वसीम बिल्ला सूरत स्थित झापा बाजार का रहने वाला था। उसने गिरोह बना रखे थे और फिरौती वसूलने का काम करता था। पिछले कई सालों से, तड़ीपार बिल्ला अपने पिता के साथ नवसारी के रिंगरोड के एक अपार्टमेंट में रहता था। हत्या वाली रात वसीम नवसारी के छपरा रोड पर गया था, जहां सूरत के एक व्यक्ति के साथ 5 करोड़ रुपये के लेन-देन के मामले को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद मणिनगर छपरा रोड से आ रहे वसीम को कुछ बाइक सवारों ने निशाना बनाया।

दो शूटरों को 10 लाख की सुपारी दी गई थी: पुलिस

दो शूटरों को 10 लाख की सुपारी दी गई थी: पुलिस

पुलिस ने वसीम की हत्या मामले में फरवरी के पहले हफ्ते में खुलासा करते हुए बताया था कि, उसकी हत्या करवाने को दो शूटरों को 10 लाख की सुपारी दी गई थी। वसीम बिल्ला को मारने के लिए उस बिल्डर ने सुपारी दी थी, जिसके वसीम धमकियां दे रहा था। सूरत रेंज आइजी राजकुमार पांडियन ने बताया कि, वसीम बिल्ला हत्याकांड में उत्तरप्रदेश के दो शूटरों समेत सुपारी देने वाले बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिल्डर का कहना है कि, वसीम उसे लगातार धमकियां दे रहा था। वसीम जबरन चंदा मांगने, वसूली करने एवं अन्य कई वारदातों के लिए बदनाम था। हालांकि, वह बॉलीवुड में काम करने का शौकीन था।

पढ़ें: वसीम बिल्ला की हत्या का खुलासा- जिसे दी धमकी उसी बिल्डर ने 10 लाख देकर मरवायापढ़ें: वसीम बिल्ला की हत्या का खुलासा- जिसे दी धमकी उसी बिल्डर ने 10 लाख देकर मरवाया

Comments
English summary
Wasim Billa Murder case: Brother demands investigation agency to investigate the matter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X