चिलचिलाती धूप से पशु-पक्षियों को बचाने के लिए यहां लगे कूलर-स्प्रिंकलर, खिलाते हैं फल-सब्जियां
सूरत। प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखते हुए गुजरात में सूरत स्थित सरथाना नेचर पार्क और जू में पशु-पक्षियों के लिए कई तरह की सुविधाएं की जा रही हैं। इन सुविधाओं में जानवरों को खाने में पानी की भरपूर मात्रा वाले फल, मल्टी-विटामिन और मौसमी खाना शामिल है। वहीं, जानवरों के बाड़े को ठंडा रखने के लिए कूलर और स्प्रिंकलर लगाए गए हैं।

गर्मी से जीवों को बचाने के इंतजाम
सूरत चिड़ियाघर प्रबंधन की मेंबर हीना पटेल ने बताया कि, भरी गर्मी में पशु-पक्षियों को राहत देने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही हैं। जैसे कि, पानी की टंकियों को पिंजरों में रखा है, और हर 3-4 घंटे में उन्हें ठंडे पानी से भर दिया जाता है। इसी तरह हर पिंजरे में स्प्रिंकलर और कूलर लगाए गए हैं, ताकि पशु-पक्षियों पर भयंकर गर्मी का असर न हो। इसके अलावा कुछ निगरानी के भी डिवाइस लगे हैं।

अतिरिक्त विटामिन-खनिज वाला भोजन
पशु-पक्षियों को स्वस्थ रखने और उनकी पानी की कमी को पूरा करने के लिए अतिरिक्त विटामिन और खनिज वाला भोजन दिया जाता है। वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एमु और शुतुरमुर्ग जैसे पक्षियों को हर कुछ घंटों में स्नान कराने की जरूरत होती है, इसलिए उन्हें ठंडे पानी से नहलाया जाता है।

यहां रहती हैं पक्षियों की भी 16 प्रजातियां
बता दें कि, गुजरात में सरथाना नेचर पार्क सूरत के पूर्वोत्तर कोने में है और यह सूरत सिटी के केंद्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। इस चिड़ियाघर में पशुओं की कई तरह की प्रजातियां निवास करती हैं।

काले हिरन-हिमालयी भालू भी
यहां पर काले हिरन, हिमालयी भालू और शेर की पूंछ वाले मकाक के अलावा पक्षियों की भी 16 प्रजातियां हैं। यहां पर कई सरीसृप प्राणी भी हैं।