सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में फिर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सूरत के गांव में हजारों लोगों ने गरबा किया, बिना मास्क नाचे

Google Oneindia News

सूरत। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच गुजरात में फिर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं। सोनगढ़ के बाद सूरत में व्यारा के कपुरा गांव में हजारों लोगों ने गरबे का आयोजन किया। टीमली डांस भी किया। इस दौरान काफी बिना मास्क के नाचे। इसका भी वीडियाे सोशल मीडिया में वायरल हुआ, तो चर्चा शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि, वीडियो वायरल होने पर, पुलिस ने उसी के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

Thousands People Garba And Timli dance In Vyara Kapura Village at surat district After Songadh, video goes to viral

भीड़ भरा यह कार्यक्रम कपुर आंबा फलिया में रहने वाली बालीबेन सीगाभाई गामित के घर आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें ज्यादातर लोग मास्क बगैर ही दिख रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हुआ। कार्यक्रम में भीड़ गरबा और टीमली डांस करती दिख रही है। संवाददाता ने बताया है कि, पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक एव बालीबेन सीगाभाई गामित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गुजरात में भाजपा पूर्व मंत्री की पोती की सगाई में कोरोना के नियमो की सरेआम धज्जियां उड़ीं, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेशगुजरात में भाजपा पूर्व मंत्री की पोती की सगाई में कोरोना के नियमो की सरेआम धज्जियां उड़ीं, गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

गुजरात में ही इससे पहले 30 नवंबर के दिन तापी जिला स्थित सोनगढ़ तालुका के दोसवाड़ा गांव में पूर्व मंत्री कांति गामित के यहां कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ीं थी। कांति गामित की पोती की सगाई की रस्म में हजारों लोग पहुंचे थी। सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह भंग हो गई। काफी लोग बिना मास्क ही आयोजन में हिस्सा ले रहे थे। इसका वीडियो सामने आया है। संवाददाता ने बताया कि, मौके पर 6 हजार से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे। कांति गामित सत्तारूढ़ भाजपा के नेता हैं। उन्होंने फिलहाल माफी मांग ली है और पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही है।

सगाई के आयोजन पर पूर्व मंत्री कांति गामित ने कहा कि, ''मैं माफी मांगता हूं, क्योंकि यह एक गलती थी। हमने तुलसी विवाह और मेरी पोती के सगाई समारोह को एक साथ आयोजित किया था, लेकिन किसी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित नहीं किया। हमने 2000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया और नृत्य का भी आयोजन किया। किसी ने वीडियो बना लिया और यह वायरल हो गया।' वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चर्चा गुजरातभर में होने लगी।

Comments
English summary
Thousands People Garba And Timli dance In Vyara Kapura Village at surat district After Songadh, video goes to viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X