सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी की हरी झंडी मिलते ही 25 देश घू​मेंगी ये 3 बाइकिंग क्वीन, हिमालय की तलहटी में करेंगी विश्राम

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, सूरत। बाइकिंग क्वीन के रूप में मशहूर डॉ.सारिका मेहता अपनी दो साथी जिनल शाह और ऋताली पटेल के साथ 25 हजार कि.मी. लंबा सफर बाइक पर तय करने जा रही हैं। 5 जून को वाराणसी से शुरू होने वाली इस यात्रा को उन्होंने नारी गौरव यात्रा का नाम दिया है। जिसमें तीनों बाइकिंग क्वीन तीन महाद्वीप के 25 देशों से गुजरेंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी इस यात्रा को फ्लैग ऑफ कराएंगे।

इन देशों से गुजरेंगी सारिका

इन देशों से गुजरेंगी सारिका

बकौल डॉ.सारिका मेहता, 5 जून को वाराणसी से यात्रा शुरू होने करने के बाद अगले दिन नेपाल पहुंचेंगे। यहां से भूटान, म्यानमार, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रशिया, लाटविया, लिथुआनिया, पोलैन्ड, चेक रिपब्लिक, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विजर्लैण्ड, फ्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, मोरक्को होते हुए यूनाइटेड किंगडम पहुंचेगी। इस दौरान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वह स्पेन में तिरंगा लहरा कर स्वंतत्रता दिवस मनाएंगी।

एवरेस्ट पर भी पहुंचेंगी

एवरेस्ट पर भी पहुंचेंगी

इसके अलावा वे हिमालय की तलहटी से एवरेस्ट बैज कैंप तक की ऊंचाई तय करेंगी। जहां तक आज तक कोई भी भारतीय वाहन लेकर नहीं पहुंचा है। डॉ. सारिका मेहता पेशे से क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं, जबकि जिनल शाह गृहिणी हैं। वहीं, ऋताली पटेल एमबीए की छात्रा हैं।

तीनों का फोकस नारी शक्ति का अहसास कराने पर

तीनों का फोकस नारी शक्ति का अहसास कराने पर

तीनों ने बताया कि नारी का गौरव बढ़ाने और भारतीय महिलाएं भी किसी से कम नहीं है यह विश्व में प्रस्थापित करने के उद्देश्य से उन्होनें इस यात्रा का आयोजन किया है। अपनी इस यात्रा के दौरान तीनों नारी शक्ति की बात को तमाम देशों में फैलाने का प्रयास करेंगी।

<em>पढ़ें: कर्नाटक और आंध्र में भी सुनाई देगी बब्बर शेरों की दहाड़, बदले में गुजरात को मिलेंगे बाघ-भालू</em>पढ़ें: कर्नाटक और आंध्र में भी सुनाई देगी बब्बर शेरों की दहाड़, बदले में गुजरात को मिलेंगे बाघ-भालू

Comments
English summary
These 3 'Biking Queens' to ride from Varanasi to London: Flag off by CM Yogi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X