सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Thackeray Release: शिवसेना ने सूरत में बुक किया पूरा सिनेमा हॉल

Google Oneindia News

Surat News, सूरत। महाराष्ट्र के दिग्गज लीडर बाला साहेब ठाकरे (Bal Thackeray) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) आज रिलीज हो गई है। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने उनका किरदार निभाया है। इस फिल्म को देखने के लिए शिवसेना ने देशभर में तैयारी की है, जिनमें सूरत शहर के सिनेमा हॉल भी शामिल हैं। यहां शिवसैनिकों ने पूरा सिनेमा हॉल बुक करवा लिया है। साथ ही, इस रिलीज का ज़ोरदार तरीके से स्वागत भी किया गया है।

Thackeray Movie Release: Shiv Sena

5 हजार शिवसैनिक देख रहे पहले दिन
शिवसेना के सूरत के प्रवक्ता जयवंत खैरनार के मुताबिक, बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए राजहंस सिनेमा बुक किया गया है। जहां सभी शिव सैनिकों को परिवार समेत आमंत्रित किया गया है। शो शाम पांच बजे के रखे गए हैं। अंदाजा है कि 5 हजार से भी ज्यादा शिवसैनिक सिनेमा हॉल पहुंचेंगे। शहर के कई अन्य ​हॉल भी 'ठाकरे' (Thackeray) फिल्म के लिए बुक किए गए हैं।

दो भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
सूरत में यह फिल्म मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म के डायरेक्टर अभिजीत पनसे हैं, जबकि प्रोडूसर वॉयकॉम-18 है। नवाज़उद्दीन सिद्दीकी के साथ अमृता राव भी इस फिल्म में हैं। रिव्यू के मुताबिक, फिल्म (Thackeray Movie) की पूरी कहानी बाला साहेब केशव ठाकरे (Bala Saheb Keshav Thackeray) के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में एक लोकप्रिय नेता बनने की पूरी कहानी को दिखाया गया है। ठाकरे एक कट्टर हिंदू नेता माने जाते थे, जो मराठा राजनीति, बाबरी विध्वंस, मुंबई दंगे, दक्षिण भारतीयों पर हमला, वैलेंटाइन डे का विरोध, यूपी-बिहार वालों का महाराष्ट्र में विरोध, पाकिस्तान के खिलाफ बयानों को लेकर विवादों में रहे और उनके इसी सफर को इस फिल्म 'ठाकरे' (Thackeray) में दिखाया गया है।

बता दें कि सूरत में महाराष्ट्र मूल के लोगों की आबादी काफी है। कुछ सालों पूर्व छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित मराठी नाटक "जाणता राजा" को देखने के लिए भी मराठी समुदाय बड़े पैमाने पर उमड़ पड़ा था। इस नाटक का आयोजन भाजपा के सांसद सीआर पाटील की ओर से किया गया था।

स्वेच्छा से नहीं भागा था हमारा उम्मीदवार, भाजपा ने सेक्स-स्कैंडल में फंसाकर अपने पक्ष में किया: वीडियो दिखाकर बोली कांग्रेसस्वेच्छा से नहीं भागा था हमारा उम्मीदवार, भाजपा ने सेक्स-स्कैंडल में फंसाकर अपने पक्ष में किया: वीडियो दिखाकर बोली कांग्रेस

Comments
English summary
Thackeray Movie Release: Shiv Sena booking The cinema hall at surat city
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X