सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजराती व्यापारियों की 'सर्जिकल स्ट्राइक', ताकि महिलाएं जवानों पर फख्र करें, छपवा दीं ऐसी साड़ियां

Google Oneindia News

Gujarat News, सूरत। पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और सरहद पर तैनात जवानों का हौंसला बढ़ाने गुजरात में साड़ी व्यापारियों ने भी अनूठा फैसला लिया है। यहां सूरत के पांडेसरा जीआईडीसी में अन्नपूर्णा इंडस्ट्रीज के ट्रेडर्स ऐसी साड़ियां छपवा रहे हैं, जिन पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' की कलाकृतियां हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब सूरत के कपड़ा बाजार के व्यापारियों ने शहीदों के प्रति अपनी भावना इस तरह व्यक्त की है।

सर्जिकल स्ट्राइक साड़ीयों में इस तरह

सर्जिकल स्ट्राइक साड़ीयों में इस तरह

ट्रेडर्स द्वारा यहां साडीयों पर विभिन्न प्रकार के सर्जिकल स्ट्राईक के पोस्टर मुद्रित कराए जा रहे हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो इंडियन फोर्सेस ने दुश्मन पर अभी सर्जिकल स्ट्राइक की हो। साड़ी की प्रिंटिंग देखकर महिलाएं चौंक रही हैं, वहीं उन्हें अपने जवानों पर फख्र भी हो रहा है। कुछ महिलाओं का कहना है कि इससे देश के रक्षकों के प्रति सम्मान की भावना बढ़ेगी।'

दुश्मन की तबाही के लिए कूच करते दिख रहे जवान

दुश्मन की तबाही के लिए कूच करते दिख रहे जवान

देखने वाले लोग भी अपनी देशभक्ति उजागर करने से नहीं रुक पाते हैं। अद्दभूत प्रन्टींग का नजारा देखने को मील रहा है। हर साड़ी पर सर्जिकल स्ट्राइक के पोस्टर छपे हैं। साड़ीयों पर प्रिंट किए गए पोस्टर्स में सैनिक बंदूक लेकर दुश्मन को तबाह करने के लिए जाते दिख रहे हैं।

जवानों को अलग-अलग एक्शन में दिखाया

जवानों को अलग-अलग एक्शन में दिखाया

सा​ड़ीयों पर हेलीकॉप्टर हमले और पहाड़ियां और नदियों समेत कई तरह के प्रिंट हैं। जवानों को अलग-अलग एक्शन में दिखाया गया है। अब ये साड़ीयां सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

गुजरात में किसानों ने लिया फैसला, 'पड़ोसी मुल्क को नहीं देंगे सब्जी, भले ही भूखे तड़पें पाकिस्तानी'गुजरात में किसानों ने लिया फैसला, 'पड़ोसी मुल्क को नहीं देंगे सब्जी, भले ही भूखे तड़पें पाकिस्तानी'

सर्जिकल स्ट्राइक के बैज पर आधारित साड़ी

सर्जिकल स्ट्राइक के बैज पर आधारित साड़ी

इन व्यापारियों का कहना है कि अभी तक वे प्रधानमंत्री मोदी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर वाली साड़ी बनवाते थे। मगर, अब सर्जिकल स्ट्राइक के बैज पर आधारित साड़ीयां तैयार होंगी।

पुलवामा के शहीदों के लिए गुजरात में व्यापारियों ने 24 घंटे में जुटाए 75 लाख, पाकिस्तान मुर्दाबाद लिख दौड़ रही बसेंपुलवामा के शहीदों के लिए गुजरात में व्यापारियों ने 24 घंटे में जुटाए 75 लाख, पाकिस्तान मुर्दाबाद लिख दौड़ रही बसें

Comments
English summary
Surat's sari makers ready with Indian army 'surgical strike' designs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X