सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: जिनकी 'मॉब लिंचिंग' हुई वो खुद हमलावर निकले, 2 की हत्या मामले में पुलिस ने 9 गिरफ्तार किए

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के नजदीक भेस्तान में रात्रि कर्फ्यू के वक्त 2 जनों की मॉब लिंचिंग की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक संगम व घायल सुजीत दोनों हमलावरों के साथ आए थे, लेकिन स्कूटर स्लीप हो जाने की वजह से वे दोनों खुद ही शिकार हो गए। यह घटना शनिवार रात को हुई थी।

पुलिस निरीक्षक दीपक पटेल ने बताया कि, मृतक संगम झा उर्फ पंडित व घायल सुजीत चंचल व उसके साथियों के साथ धर्मेश, प्रतीक व विशाल पर हमला करने के लिए गए थे। दरअसल प्रतीक एवं विशाल का चंचल के साथ काम करने वाले विक्की उर्फ विकास चौधरी के साथ शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। विक्की समझौता करने के बहाने शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे प्रतीक और विशाल से मिलने के लिए भैरवनगर में गया था।

Surat police revealed in a Mob Lynching case, Those who lynched, they themselves turned-out to be attackers

शादी का झांसा देकर सूरत से भोपाल ले गया, प्रेग्नेंट होने पर छोड़ दिया, फिर दोस्त भी देने लगे युवती को धमकीशादी का झांसा देकर सूरत से भोपाल ले गया, प्रेग्नेंट होने पर छोड़ दिया, फिर दोस्त भी देने लगे युवती को धमकी

पुलिस के मुताबिक, विक्की रात को चाकू लेकर गया था और उसका इरादा दोनों पर हमला करने का था। लेकिन प्रतीक को इस बात की भनक लगने पर उसने धर्मेश व निकेश समेत अपने मित्रों को बुला लिया। जिस पर सबने मिलकर विक्की को पीटा और उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी। उस घटना के बाद कुछ लोग विक्की के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए पांडेसरा पुलिस थाने गए। जहां उसी वक्त चंचल का धर्मेश पर फोन आया। उसने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तुम लोग थाने से घर कैसे पहुंचते हो मैं भी देखता हूं। इस वे लोग अपने घर चले गए और सोसायटी में ही खड़े थे। सोसायटी में उस वक्त लोगों की भीड़ जुटी थी। जहां चंचल उन पर हमला करने के इरादे से अपने 8-10 साथियों को लेकर बाइक और कार लेकर जा पहुंचा। मगर, भीड़ देख चंचल ने इरादा बदल दिया और अपने साथियों के साथ वापस मुड़ गया।

'सूरत-अहमदाबाद में जल्द आर्मी तैनात होगी' इसे गुजरात सरकार ने बताया झूठा, अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार'सूरत-अहमदाबाद में जल्द आर्मी तैनात होगी' इसे गुजरात सरकार ने बताया झूठा, अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

जल्दबाजी में मुड़ते वक्त उनका स्कूटर स्लीप हो गया और सुजीत और संगम गिर गए। इस पर प्रतिक, धर्मेश, विशाल व उनके साथियों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड व चाकू से उन दोनों पर धावा बोल दिया। बाद में दोनों को स्मीमेर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सुबह संगम की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद संगम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें मनपा पार्षद सतीष पटेल को जिम्मेदार ठहराया गया था। एक एफआईआर भी दर्ज करा दी गई थी।

आसाराम की जमानत याचिका खारिज, गुजरात HC ने कहा- बाहर आए तो हजारों लोग मिलने पहुंचेंगेआसाराम की जमानत याचिका खारिज, गुजरात HC ने कहा- बाहर आए तो हजारों लोग मिलने पहुंचेंगे

पुलिस ने बताया है कि, पूरे मामले में भेस्तान भैरव सोसायटी निवासी प्रतीक पटेल उर्फ गंजी, विशाल सिंह, दीपेश पटेल व योगेश पटेल, आदर्शनगर सोसायटी निवासी मेंहुल लाड को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही इन के साथ शामिल केशवनगर निवासी शेर मोहम्मद संगवानी, निकेश पटेल, पार्थ अपार्टमेंट निवासी सुरेश राठोड़ व आदर्शनगर सोसायटी धर्मेश पारेख उर्फ धमा को भी पकड़ा है। उनमें से एक 21 वर्षीय आरोपी विशाल सिंह की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। उसे बाद में गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments
English summary
Surat police revealed in a Mob Lynching case, Those who lynched, they themselves turned-out to be attackers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X