सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में टैंपो चालक को छुरे घोंपकर मारने के केस में खुलासा, अफ्रीका से दी गई थी सुपारी, पुलिस ने 6 धरे

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात के सूरत में पिछले हफ्ते एक टैंपो (ऑटो रिक्शा) चालक को छुरे घोंपकर मार डालने वाले मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उस चालक का नाम बाबू पंवार था। पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में 6 लोगों को पकड़ा है। जिनसे पूछताछ में पता चला कि, बाबू को मारने के लिए उन्हें दक्षिण अफ्रिका से सुपारी दी गई थी। दरअसल, बाबू पंवार पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। यह बात अपराधियों को बहुत बुरी लगी।

पुलिस की मुखबिरी करने के चलते हुई हत्या

पुलिस की मुखबिरी करने के चलते हुई हत्या

सूरत-उधना थाना प्रभारी एम.वी.पटेल ने बताया कि, बाबू की हत्या दक्षिण अफ्रिका से सुपारी देकर हत्या करवाई गई। इस मामले में छह जनों को पकड़ा है, हालांकि अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। उनकी कोरोना जांच होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2 गिरोहों के बीच वर्चस्व की रंजिश में उधना-पटेलनगर के निकट शिवनगर निवासी विशाल उर्फ बाबू पंवार की हत्या की गई। पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाला बाबू पूर्व में पटेलनगर के कुख्यात सलीम के लिए काम करता था। कुछ समय पूर्व उसने सलीम से दूरी बनाकर उसके विरोधी दारा गुट से नजदीकियां बना ली थीं।

सलीम जेल में था, उसके बेटे ने अफ्रीका से सुपारी दी

सलीम जेल में था, उसके बेटे ने अफ्रीका से सुपारी दी

उधर, सलीम को पुलिस ने मार-पीट व फसाद करने के आरोप में गिरफ्तार कर लाजपोर जेल भेज दिया था। दक्षिण अफ्रिका में रहने वाला सलीम का पुत्र मोहसीन दारा और बाबू के गठजोड़ को अपने लिए खतरनाक मानता था। इसलिए उसने मोहम्मद, समील, रोहित को बाबू की हत्या की सुपारी दी थी। उसने उनसे कहा कि बाबू को उड़ा दो बाकी सब मैं देख लूंगा। जिसके बाद गुरुवार रात मोहम्मद, समील, रोहित ने तीन अन्य लोगों की मदद लेकर वारदात को हत्या अंजाम दिया। पटेलनगर शौचालय के निकट ऑटो रिक्शा में सो रहे बाबू पर हमला किया। वहीं, सभी ने चाकू से उसके गले, सीने पर एक के बाद एक कई वार किए।

सीसीटीवी फुटेज के सहारे हत्यारों तक पहुंची पुलिस

सीसीटीवी फुटेज के सहारे हत्यारों तक पहुंची पुलिस

बाबू को चाकू से चीरकर सभी वहां से फरार हो गए। बाबू बचने के लिए ऑटो रिक्शा से निकला और कुछ दूर जाकर फुटपाथ पर ढेर हो गया। सुबह छह बजे उसका शव शौचालय के निकट मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसके पिता गणपत पंवार की एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सिपाहियों को आस-पास के इलाके से हमलावरों के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले। उन्हीं में 5-6 लोग दिखे और उनकी पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया। बता दें कि, खून से सने बाबू के शव के पास से ही पुलिस को एक चाकू भी मिला था।

सूरत: फायरिंग कांड के बाद टैंपो चालक की चाकू मारकर हत्या, शौचालय के पास मिला लहूलुहान शवसूरत: फायरिंग कांड के बाद टैंपो चालक की चाकू मारकर हत्या, शौचालय के पास मिला लहूलुहान शव

Comments
English summary
Surat: Police revealed Auto rickshaw driver Babu Panwar murder case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X