सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत: सूर्या मराठी को उसी के साथियों ने मरवाया, फिर खुद ही थाने में बताया, पुलिस ने 4 धरे

Google Oneindia News

सूरत. गुजरात में सूरत के गैंगस्टर सूर्या मराठी की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सूर्या को उसी के साथियों ने मरवाया। इस केस में फरियादी अमोल झीणे ही आरोपी निकला है। वह सूर्या का खास माना जाता है, लेकिन अभी तक की जांच में संदेह की सुई उस पर घूम रही है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ज्ञातव्य है कि, त्रिभुवन सोसायटी क्षेत्र में बुधवार को हिस्ट्रीशीटर सूर्या मराठी की उसी के कार्यालय में हत्या कर दी गई थी। किसी समय उसका राइट हैंड रहे हार्दिक पटेल ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियारों से उसको मौत के घाट उतारा।

हार्दिक पटेल पहले सूर्या का ही आदमी था

हार्दिक पटेल पहले सूर्या का ही आदमी था

हालांकि, सूर्या की हत्या के बाद सूर्या के समर्थकों ने हार्दिक की भी हत्या कर दी थी। इस तरह दोनों गैंगस्टर मारे गए। पुलिस इस मामले में 4 को पकड़ चुकी है, जबकि 5 अन्य आरेापियों की तलाश जारी है। चौकबाजार थाना प्रभारी एए चौधरी ने बताया कि सूर्या मराठी गिरोह से जुड़े शफीउल्ला उर्फ मोहम्मद शफी शेख, अमोल जीने, रोहित दूधवाला उर्फ मुन्ना व विकास मरारे सूर्या मराठी की हत्या की साजिश में शामिल थे।

सूर्या के गिरोह का एक और गुर्गा फरार

सूर्या के गिरोह का एक और गुर्गा फरार

इनके अलावा सूर्या के गिरोह का एक और फरार गुर्गा जयेश उर्फ जय पोल भी हत्या की साजिश में शामिल था। सूर्या व हार्दिक के बीच विवाद होने के बाद से धीरे-धीरे इनका झुकाव सूर्या की तरफ कम हो गया था।

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

पिछले कुछ समय में हार्दिक ने इन सबको साथ मिलाकर सूर्या मराठी की हत्या का प्लान बनाया और फिर उसे अंजाम दिया। लेकिन इस हमले में वह खुद भी मारा गया। पूर्व में पकड़े गए सतीश उर्फ सत्या व राहुल से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर, सोमवार शाम को वेडरोड से चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। हमले में शामिल जय समेत हार्दिक के चार साथी विक्की, शैलेष, कुलदीप व साहिल की खोजबीन भी जारी है।

सूर्या पर चाकूओं से हमला किया गया था

सूर्या पर चाकूओं से हमला किया गया था

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों ने ही हार्दिक को सूर्या के कार्यालय पर होने की जानकारी दी थी। जब हार्दिक व उसके साथी हथियार लेकर हमले के लिए कार्यालय पर पहुंचे तब इनमें तीन जनें कार्यालय के बाहर ही मौजूद थे, लेकिन वे निष्क्रिय रहे। हार्दिक व उसके साथियों ने सूर्या पर चाकूओं से हमला किया, लेकिन उनकी ओर से उन्हें रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई थी।

गुजरात में दिनदहाड़े 2 लोगों की हत्या, चाकू-पिस्तौल लिए सामने आईं गैंग, VIDEOगुजरात में दिनदहाड़े 2 लोगों की हत्या, चाकू-पिस्तौल लिए सामने आईं गैंग, VIDEO

Comments
English summary
SURAT: Gangster Surya Marathi murder case news updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X