सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूरत: कमिश्नर से मिले मृत 22 स्टूडेंट्स के पेरेंट्स बोले- हमारे बच्चे तो बिछुड़ गए, अब फिर कहीं ऐसी आग न लगे

Google Oneindia News

surat Fire Tragedy News, सूरत। गुजरात में सूरत के तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग में चल रहे कोचिंग सेंटर में 24 मई को लगी भीषण आग में 22 बच्चों की मौत हो गई। इस अग्निकांड के बाद हर रोज कोई न कोई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इसी बीच मृतक स्टूडेंट्स के अभिभावकों ने पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा से मुलाकात की। सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की, साथ ही इस कांड जांच धीमी होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भी पत्र लिखा।

Surat fire tragedy: The parents of 22 students demands action against accused

मृत 22 बच्चों के पेरेंट्स ने किए कमिश्नर से सवाल
अभिभावकों ने कमिश्नर से सवाल किया कि इस घटना के जिम्मेदार जीईबी पालिका के अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इसके अलावा फायर ब्रिगेड के पास संसाधनों का अभाव और देर से पहुंचने के मामले में क्या किया गया? हमारे मासूमों की मौत के सभी जिम्मेदारों को कब सजा मिलेगी? एक मृतक ग्रीष्मा के पिता जयसुख मनसुख गजेरा ने कहा कि सरथाणा के टोल टैक्स नाके के पास तक्षशिला आर्केड में लगी भीषण आग में हमने अपने बच्चों को खो दिया। हमें अपने बच्चों के बिछुड़ जाने का गम है, पर ऐसी दुर्घटना फिर कभी नहीं होनी चाहिए, ये व्यवस्था भी हो।

Surat fire tragedy: The parents of 22 students demands action against accused

9 लोग किए गए गिरफ्तार
संवाद सूत्रों के मुताबिक, अब तक कुल 9 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा का कहना है कि बिल्डिंग के पार्टनर रविन्द्र कहार, सूरत कॉर्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी डी मुन्शी, जयेश सोलंकी समेत डीजीवीसीएल के नायब इंजीनियर दिपक नायक अरेस्ट किए गए हैं।

<em>पढ़ें: सूरत का जो कोचिंग सेंटर आग में धधककर बन गया 22 स्टूडेंट्स की मौत की वजह, वहां बिजली कनेक्शन ही अवैध था</em>पढ़ें: सूरत का जो कोचिंग सेंटर आग में धधककर बन गया 22 स्टूडेंट्स की मौत की वजह, वहां बिजली कनेक्शन ही अवैध था

Surat fire tragedy: The parents of 22 students demands action against accused

इनसे पहले फायर ऑफिसर संजय आचार्य और कीर्ति मोढ़ को शुक्रवार को कोर्ट ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों को बीते शुक्रवार को जब कोर्ट मे लेकर आई तो वे रुमाल से मुंह छिपाते नजर आए। डीजीवीसीएल के नायब इंजीनियर समेत 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह भी पता चला है कि पूरी बिल्डिंग का पावर कनेक्शन ही गैरकानूनी था।

देखें वीडियो: सूरत अग्निकांड की FSL रिपोर्ट सामने आई, AC में लगी आग यूं लील गई थी 22 जिंदगियांदेखें वीडियो: सूरत अग्निकांड की FSL रिपोर्ट सामने आई, AC में लगी आग यूं लील गई थी 22 जिंदगियां

Comments
English summary
Surat fire tragedy: The parents of 22 students demands action against accused
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X