सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Surat Fire Tragedy : सभी लोग वीडियो नहीं बना रहे थे, बच्चों को यूं बचा भी रहे थे, देखिए

Google Oneindia News

Surat Fire Tragedy News, सूरत। गुजरात के सूरत में सरथाणा स्थित तक्षशिला कोचिंग सेंटर के अग्निकांड के बाद सोशल मीडिया पर अनगिनत वीडियो वायरल हुए। आग की वजह से 22 लड़के-लड़कियों की तड़प-तड़पकर मौत हुई, वहीं 20 से ज्यादा जख्मी हो गए। इस दौरान सामने आए ज्यादातर वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स गम और गुस्सेभरी प्रतिक्रियाएं देने लगे। ज्यादातर लोगों को लगा कि जब वहां कोचिंग सेंटर में आग लगी थी तो वहां जुटने वाली ​भीड़ सिर्फ तमाशा देख रही थी और वीडियो बनाने में व्यस्त थी। वरना हादसे पर काबू पाया जा सकता था। जबकि, सच ये है कि हादसे के समय काफी लोग बच्चों को बचाने में भी जुटे हुए थे। लोगों ने बिल्डिंग की तीसरी-चौथी मंजिल से कूदते बच्चों को न केवल नीचे खड़े होकर लपका, बल्कि 10 से ज्यादा बच्चों को लोगों ने जान जोखिम में डालकर बचाया भी था।

surat-fire-tragedy-rescue-operation-video-goes-viral

पुलिस के मुताबिक, जो बच्चे कूदे थे, उनमें से एक को ही नीचे खड़े लोग नहीं बचा पाए। फर्श पर गिरकर उसका दम टूट गया। चश्मदीदों का कहना है कि आग से बचने के लिए 13 स्टूडेंट्स तीसरी-चौथी मंजिल से नीचे कूदे थे। ज्यादातर मौत के मुंह से बच गए। वहीं, जो छात्र अंदर बिल्डिंग में रह गए वे जलकर मर गए।

<em><strong>VIDEO: कैसे आग से धधका सूरत का कोचिंग सेंटर? खुद देखिए, मौत बन नीचे से ऊपर ऐसे पहुंची थी 'बिजली'</strong></em>VIDEO: कैसे आग से धधका सूरत का कोचिंग सेंटर? खुद देखिए, मौत बन नीचे से ऊपर ऐसे पहुंची थी 'बिजली'

बहरहाल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चों को बचाने वाले लोग जी-जान से बचाव में लगे थे। अगर, ऐसे लोग मदद नहीं करते तो और कई स्टूडेंट्स की जानें जा सकती थीं।

<em><strong>यह भी पढ़ें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त</strong></em>यह भी पढ़ें: आग इतनी भीषण कि बुझाने में 6 घंटे लग गए, मोबाइल पर घंटी दे-देकर हुई शवों की शिनाख्त

कुछ चश्मदीदों ने संवाददाता को यह भी बताया कि नीचे मौजूद लोगों की वजह से ही 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स बचाए गए। भीषण आग की लपटों से बचाकर स्टूडेंट्स को बाहर निकाला गया था और इसके लिए कुछ युवकों ने अपनी जान की भी परिवाह नहीं की। हालांकि, बिल्डिंग के पास खड़े होकर काफी लोग फेसबुक लाइव भी कर रहे थे। मगर, बचाने वालों ने काफी स्टूडेंट्स को बचाया भी था। यह वीडियो उन्हीं में से एक है।

<em>पढ़ें: सोशल मीडिया में जिस भार्गव बुटानी को बताया जा रहा हीरो, उसे पुलिस ने सूरत अग्निकांड में बतौर मुख्य आरोपी अरेस्ट किया</em>पढ़ें: सोशल मीडिया में जिस भार्गव बुटानी को बताया जा रहा हीरो, उसे पुलिस ने सूरत अग्निकांड में बतौर मुख्य आरोपी अरेस्ट किया

Comments
English summary
Surat Fire Tragedy : Rescue Operation video goes viral from Takshashila Apartment Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X