सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: पूरी सिटी बस ही बेटिकट मिली, करतूत सामने आने पर महिला कंडक्टर हुई ब्लैकलिस्ट

Google Oneindia News

सूरत. गुजरात में सूरत के पुणा इलाके से ऐसी घटना सामने आई है, जिस पर आप अचंभित हो जाएंगे। यहां सवारियों से भरी एक पूरी सिटी बस बेटिकट मिली। बीते रविवार को उत्राण की तरफ जाने वाली सिटी बस नंबर-410 को जब योगी चौक के पास सावलिया सर्किल के नजदीक यात्रियों ने रोका तो हंगामा मच गया। कई यात्रियों ने कहा कि बस में जो कंडक्टर है, उसने उन्हें टिकट ही नहीं दिया। चेकिंग में पता चला कि किसी भी मुसाफिर के पास टिकट नहीं था।

Surat: city bus conductor refuses to give ticket after taking money from Passengers

​हंगामा बढ़ा तो महिला कंडक्टर ने माफी मांग ली। उधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में मनपा ने उक्त कंडक्टर को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। साथ ही कंडक्टर सप्लाई करने वाली ठेकेदार कंपनी को प्रत्येक यात्री के हिसाब से 250 रुपए फाइन लगाया। संवाददाता के अनुसार, मनपा की सिटी और बीआरटीएस बसों में इन दिनों कंडक्टरों द्वारा खूब धांधली हो रही है। ये मुद्दा कांग्रेसी पार्षद पहले भी उठा चुके हैं। मनपा की सामान्य सभा की बैठक में कांग्रेसी पार्षदों द्वारा बसों में हो रही हेरा-फेरी के मामले को उठाया जा चुका है।

पार्षद दिनेश काछड़िया के साथ भावेश रबारी अपने कार्यक्षेत्र में बसों की खुद ही जांच कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष पप्पन तोगड़िया ने मनपा आयुक्त से कहा कि सार्वजनिक परिवहन वैसे ही नुकसान में चल रहा है। इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो घाटा बढ़ता जाएगा। मनपा को इस बारे में कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। इससे पहले भी पार्षदों ने स्टिंग कर बस कंडक्टरों को इसी तरह की हेराफेरी करते हुए पकड़ा था।'

भाजपा समर्थक'सीएए'-'एनआरसी' का सपोर्ट कर रहे, वहीं विरोधी 'नो सीएए' एवं 'नो एनआरसी' वाली पतंगों से पेंच लड़ा रहेभाजपा समर्थक'सीएए'-'एनआरसी' का सपोर्ट कर रहे, वहीं विरोधी 'नो सीएए' एवं 'नो एनआरसी' वाली पतंगों से पेंच लड़ा रहे

Comments
English summary
Surat: city bus conductor refuses to give ticket after taking money from Passengers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X