सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता को पत्थर मारकर बेटे ने की हत्या, 25 दिनों बाद भंडा फूटने पर लाश कब्र से निकाली गई

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में ओलपाड के कुड़सद गांव में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसने 60 वर्षीय पिता को पत्थर से मारा था। उसके बाद लाश दफना दी। इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब छोटे बेटे द्वारा बड़े भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे को दबोच लिया। तब उसने पिता की हत्या का गुनाह स्वीकार किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए 25 दिनों बाद मृतक के शव को कब्र से बाहर निकाला गया।

लाश को श्मशान के पास दफना दिया

लाश को श्मशान के पास दफना दिया

संवाददाता के अनुसार, ओलपाड के कुडसद गांव से 25 दिनों पहले 60 वर्षीय प्रतापभाई वसावा की लाश बस स्टैण्ड से संदिग्ध हालात में मिली थी। बड़े बेटे रवि ने अपने कुछ संबंधियों से मिल लाश को श्मशान के पास दफना दिया था। इस बात से अनजान दो छोटा बेटा दिलीप दो दिनो पहले पिता को मिलने आया था। जहां बड़े भाई के ससुर कांतिभाई ने उसे बताया कि, रवि ने ही पिता की हत्या कर उसको दफना दिया है।

रवि ने तोते की तरह अपना गुनाह स्वीकार किया

रवि ने तोते की तरह अपना गुनाह स्वीकार किया

मामले की जानकारी मिलते ही दिलीप ने सूरत नौकरी कर रहे बड़े भाई रवि को इस बारे में पूछा। लेकिन रवि ने जवाब देने के बजाय उसे भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते दिलीप द्वारा महीधर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में रवि ने तोते की तरह अपना गुनाह स्वीकार किया और शव को किम पुलिस के इलाके में दफनाने की हकीकत बताई।

शव को फोरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

शव को फोरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

बड़े बेटे रवि द्वारा गुनाह स्वीकार किए जाने के बाद किम ओर महीधर पुलिस के उच्च अधिकारी, ओलपाड के तहसीलदार और पीएचसी के डॉकटरो की मौजूदगी में मृतक के शव को बाहर निकाला गया। फ़िलहाल शव को फोरेंसिक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद हत्या की सही वजह सामने आएगी। हालांकि, बड़े बेटे रवि द्वारा गुनाह स्वीकार कर लेने के कारण पुलिस द्वारा उसको हिरासत में ले लिया गया है।

गुजरात में 70 विधायकों को इनकम टैक्स का नोटिस, कांग्रेस-भाजपा दोनों दल के नेता निपटने में जुटेगुजरात में 70 विधायकों को इनकम टैक्स का नोटिस, कांग्रेस-भाजपा दोनों दल के नेता निपटने में जुटे

Comments
English summary
son arrested in murder of his father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X