सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में 15 मजदूरों को ट्रक से कुचलने पर PM और CM ने जताया दुख, दोनों देंगे 2-2 लाख रु. मदद

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के कोसांबा में किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुए भीषण हादसे में 15 मजदूरों की जान चली गई। यहां एक ट्रक फुटपाथ पर सोते 20 लोगों को कुचलते हुए गुजरा। इस हादसे के बाद सूबे में सनसनी फैल गई। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है। प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, 'घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं। मृतकों के परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।''

news

पुलिस के अनुसार, हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास तब हुआ जब एक ट्रक गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर ने स्टेयरिंग से कंट्रोल खो दिया और ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। वहां फुटपाथ पर काफी लोग सोए हुए थे। वह ट्रक उन सो रहे लोगों पर ही चढ़ गया। ट्रक ने करीब 20 लोगों को कुचला। जिनमें से 12 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि, सूरत के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया। इसी तरह यह संख्या बढ़कर 15 हो गई।

modi expressed condolences, announced help to victims, those loss of lives truck accident Surat

हादसे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, हादसे के पीड़ितों को हमने रेस्क्यू किया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पता चला है कि, मरने वालों में सभी मजदूर हैं और वे राजस्थान के रहने वाले हैं। जिन 9 मृतकों की पहचान हुई है, उनमें सफशा, शोभना, राकेश, दिलीप ठाकरा, नरेश बालू, विकेश महिदा, मुकेश महिदा, लीला मुकेश, मनीषा हैं।

modi expressed condolences, announced help to victims, those loss of lives truck accident Surat

Recommended Video

Surat Accident: FootPath पर सो रहे 15 लोगों को Truck ने कुचला, PM Modi ने जताया दुख | वनइंडिया हिंदी

गुजरात सरकार भी देगी 2-2 लाख
प्रधानमंत्री मोदी के राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा के अलावा गुजरात सरकार ने भी ऐसी घोषणा की है। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी हादसे पर पहले दुख जताया। उसके पश्चात् हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

गुजरात: सूरत में भीषण सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 13 की मौतगुजरात: सूरत में भीषण सड़क हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 20 मजदूरों पर चढ़ा ट्रक, 13 की मौत

Comments
English summary
PM Narendra Modi and CM Rupani expressed condolences, announced help of 2-2 lakhs rupees for the victim families, those loss of lives due to a truck accident in Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X