सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए सूरत से चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

Google Oneindia News

सूरत। कोरोना लॉकडाउन के बीच गुजरात में फंसे अन्य राज्यों के श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। अकेले सूरत से 20 श्रमिक ट्रेनें शुरू की गई हैं। यह जानकारी पश्चिम रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रैफिक मैनेजर ने दी। उन्होंने मुख्य परिचालन प्रबंधक से कहा कि सूरत से 20 रेक तैयार करके रखें। पहली ट्रेन ओडिशा के लिए शनिवार शाम ही रवाना हो जाएगी। इस पर रेलवे और कलेक्टर के बीच सहमति बन गई है। यूपी-बिहार के लिए भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी मिल गई है। बता दें कि, सूरत स्टेशन पर ओडिशा के लिए ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां शुक्रवार को ही शुरू हो गई थीं।

Migrant Workers Returning Home through special trains from surat

जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार की ओडिशा के लिए ट्रेन चलाने की अनुमति के साथ ही रेलवे ने सुबह से दोपहर तक सूरत रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग कर दी और सभी अन्य इंट्रेंस को बंद कर केवल मुख्य इंट्रेंस खुला रखा। यहां से स्टेशन परिसर के अंदर तक बैरिकेडिंग की गई और एक-एक मीटर का सोशल मार्किंग भी किया। पहले शुक्रवार शाम चार बजे तक ट्रेन रवाना करने की योजना थी, लेकिन कलेक्टर और रेलवे के बीच बैठक के कारण इस टाइम को रिवाइज कर दिया गया। वहीं, मजदूरों के जरिए कोरोना फैलने की बात को स्वास्थ्य मंत्रालय ने नकार दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि, घर लौट रहे प्रवासी कामगारों में कोविड-19 का खतरा नहीं हैं। उन्हें ट्रेनों के जरिए उनके शहर-कस्बों तक पहुंचा जा रहा है।

news

सूरत से प्रवासी मजदूरों को लेकर बीते दिनों उड़िया समाज द्वारा कुल 1500 लोगों की लिस्ट बनाकर कलेक्टर कार्यालय में दी गई थी। जिसके बाद बीआरटीएस बस आई। हालांकि, वह बिना इन्हें लिए लौट गई। एक मजदूर ने कहा कि, सुबह 11 बजे तक लगभग 1500 प्रवासी पांडेसरा स्थित गणेश नगर के पियूष पॉइंट पर इकट्ठा हो गए थे।हमें ट्रेन से भेजने की जानकारी दी गई और बताया गया है कि बीआरटीएस बसों से स्टेशन तक ले जाया जाएगा। मगर, बस ने हमें नहीं लिया।

गुजरात: लॉकडाउन में ही खोल दिया स्कूल, बच्चों को बुलाया पढ़ने, कैसे हुआ ये खिलवाड़?गुजरात: लॉकडाउन में ही खोल दिया स्कूल, बच्चों को बुलाया पढ़ने, कैसे हुआ ये खिलवाड़?

Comments
English summary
Migrant Workers Returning Home through special trains from surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X