सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पर हुई संदिग्ध व्यक्ति की जांच, प्राइवेट पार्ट से मिली ये चीज देख अधिकारी दंग

Google Oneindia News

सूरत। सूरत एयपोर्ट पर रविवार की रात शारजाह से आए एक यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गोल्ड पावडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। यात्री ने गोल्ड पावडर (पेस्ट) अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर रखा था। कस्टम ने शक के बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल जांच के लिए भेजा, जहां उसका डॉक्टरों ने उसका मेडिकल किया और गोल्ड पावडर बाहर निकलवाया।

पेस्ट के फॉर्म में छिपाए था गोल्ड

पेस्ट के फॉर्म में छिपाए था गोल्ड

कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर रघुवंश कुमार ने बताया कि अब नई मोडस ऑपरेंडी से स्मगलिंग की जा रही है। पावडर कम पेस्ट के फॉर्म में गोल्ड शरीर में छिपाने पर स्कैनर मशीन में सरलता से नहीं पकड़ा जा सकता है। हालांकि, मशीन से कोई धातु होने का इंटीमेशन मिल जाता है।

11 लाख रुपए की कीमत का सोना

11 लाख रुपए की कीमत का सोना

इम्तियाज जाकीर मेमण शेख भी कस्टम से बचने के लिए यही तरकीब अजमा रहा था। उसने अपने पिछले प्राइवेट पार्ट में पावडर (पेस्ट) के रूप में तकरीबन 11 लाख रुपए की कीमत का सोना छिपा रखा था। मशीन द्वारा इंटीमेशन मिलने के बाद अधिकारियों ने उसके शरीर से वह पेस्ट निकलवा लिया था।

इम्पोर्ट ड्यूटी चोरी के लिए स्मगलिंग

इम्पोर्ट ड्यूटी चोरी के लिए स्मगलिंग

गौरतलब है कि सूरत एयरपोर्ट से शारजाह की फ्लाइट शुरू हुए तीन महीने ही हुए हैं और यहां भी इम्पोर्ट ड्यूटी चोरी करने वाले सक्रिय हो गए हैं। सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी होने के कारण कई लोग दुबई से बड़े पैमाने पर ड्यूटी चोरी कर सोना लाने का प्रयास करते हैं। पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर भी तस्करी का सोना पकड़ा जा चुका है। हालांकि, सूरत एरपोर्ट पर तस्करी के लिए अपनाया गया तरीका गुजरात में चर्चा का विषय बना है।

ये भी पढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकीये भी पढ़ें: मिलिए, ये हैं गुजरात की निशिता राजपूत, अब पढ़ाएंगी 10,000 बेटियों को, 8 साल से कर रहीं नेकी

Comments
English summary
man arrested for smuggling gold in private part at surat airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X