सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुनीता यादव चुपके से पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचीं, कुछ देर बाद बिना कुछ बताए लौटीं

Google Oneindia News

सूरत। गुजरात में सूरत के वराछा क्षेत्र में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी के साथ हुए विवाद के बाद महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव इस्तीफा देने पर उतारू हैं। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा- 'मैं आज इस्तीफा दूंगी।' जिसके बाद वह अठवालाइन्स स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर पहुंचीं।

निकलीं और बिना कुछ बताए वापस चली गईं

निकलीं और बिना कुछ बताए वापस चली गईं

सुनीता को पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पर रहस्यमय तरीके से प्रवेश करते देखा गया। अंदर वह ज्यादा देर रुकी भी नहीं थीं। कुछ समय बाद ही बाहर निकलीं और बिना कुछ बताए वापस चली गईं। वो किसलिए आई थीं, इस बात का उन्होंने खुलासा नहीं किया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि वह अपने निजी काम से आई थी।

कॉन्सटेबल सुनीता यादव बोली- आज इस्तीफा दूंगीकॉन्सटेबल सुनीता यादव बोली- आज इस्तीफा दूंगी

'किसी परिचित से मिलने आई थी'

'किसी परिचित से मिलने आई थी'

सुनीता से जुड़े मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त एफ डीवीजन जे.के.पंड्या ने कहा कि, फिलहाल सुनीता छुट्टी पर है। वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिस मुख्यालय के इंचार्ज सहायक पुलिस आयुक्त ईश्वर पटेल बोले कि हमने सुनीता को नहीं बुलाया, वह किसी निजी काम से और पुलिस भवन में अपने किसी परिचित से मिलने आई थी।

कर्फ्यू में कार से निकले मंत्री के बेटे की धौंस पर उसे तीखा जवाब देने वाली सिपाही सुनीता को जानिएकर्फ्यू में कार से निकले मंत्री के बेटे की धौंस पर उसे तीखा जवाब देने वाली सिपाही सुनीता को जानिए

वह सहज नहीं थी, आशंकित नजर आ रही थी

वह सहज नहीं थी, आशंकित नजर आ रही थी

बता दें कि, सुनीता मंगलवार को अठवालाइन्स स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर देखी गई थीं। वह करीब साढ़े ग्यारह बजे वहां दिखीं। वह पुलिस भवन में भी गई। फिर, कुछ समय अंदर रहने के बाद वह लौट गई। इस बारे में जानने के लिए सुनीता से संपर्क किया, लेकिन वह सहज नहीं थी, वह आशंकित और सतर्क नजर आ रही थी।

Comments
English summary
lady LR sunita yadav Mysteriously Reached The surat Police Commissioner's Office
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X