सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गुजरात आए, सूरत में AAP की जीत का जश्न, रोड शो भी होगा

Google Oneindia News

सूरत। सूरत महानगर पालिका चुनाव में 27 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आप) आज आमजन का आभार जता रही है। 'आप' की जीत के जश्न में शरीक होने 'आप' संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आए हैं। आज सुबह वह जब सूरत पहुंचे तो बड़ी संख्या में उनकी पा​र्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां अरविंद केजरीवाल का रोड शो होने जा रहा है। दोपहर 3 बजे मानगढ़ चाैक से उनका रोड शो तक्षशिला तक जाएगा। केजरीवाल जनता को संबोधित करेंगे।

केजरीवाल बोले- गुजरातियों को दिल से बधाई

केजरीवाल बोले- गुजरातियों को दिल से बधाई

गुजरात में जनसमर्थन पर अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं का धन्यवाद किया है। चुनाव परिणाम आए, तो केजरीवाल ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडिल के जरिए कहा- गुजरात के लोगों को दिल से बधाई! केजरीवाल बोले कि, आम आदमी पार्टी द्वारा यहां नई राजनीति की शुरुआत हुई।' आम आदमी पार्टी अभी दिल्ली में सत्ता में है। उसने बीते लोकसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब वह अन्य राज्यों की सियासत में भाग ले रही है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आप

गुजरात में विधानसभा चुनाव लड़ेगी आप

केजरीवाल सूरत नगर निगम के चुनाव में 'आप' के शानदार प्रदर्शन से काफी खुशी हैं। अब वह यहां विधानसभा लड़ने की घोषणा भी करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज सोरठिया ने कहा कि, सूरत की 120 सीटों में से 93 भाजपा ने भले ही जीत ली हों, पर बाकी 27 पर आप ने जीत दर्ज कर गुजरात में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा दी है। अब हम यहां विधानसभा चुनाव भी लडेंगे। उन्होंने कहा कि, आज 'आप' के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता जीत की खुशी मना रहे हैं। हम सूरतियों का आभार जता रहे हैं।'

गुजरात में खुला AAP का खाता, सबको चौंका दिया; मायावती की पार्टी ने भी जामनगर की 3 सीटें जीतींगुजरात में खुला AAP का खाता, सबको चौंका दिया; मायावती की पार्टी ने भी जामनगर की 3 सीटें जीतीं

पहली बार गुजरात आई यह नई पार्टी

पहली बार गुजरात आई यह नई पार्टी

आप ने अपना पहला नगर निगम चुनाव गुजरात में अभी लड़ा। यहां 6 महानगर पालिकाओं- अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर की की 576 सीटों के लिए मतदान हुआ था। किंतु, आम आदमी पार्टी को सिर्फ सूरत में ही 27 सीटें मिलीं। इसी के साथ सूरत में आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर आ गई। बाकी जगह भाजपा पहले और कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही।

मोदी के गृहराज्य में AAP के प्रदर्शन पर बोले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल- गुजरातियों को दिल से बधाईमोदी के गृहराज्य में AAP के प्रदर्शन पर बोले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल- गुजरातियों को दिल से बधाई

हालांकि, सभी 6 महानगर पालिकाओं में बहुमत भाजपा ने ही पाया है। आप नेता गोपाल इटालिया का कहना है कि, आप के ज्यादातर कैंडिडेट्स सामान्य घरों से थे। फिर भी पहले चुनाव में ही ऐसी जोरदार एंट्री हमारे लिए उत्साहजनक रही है।

Delhi CM Arvind Kejriwal arrives in Gujarat, celebrating AAP victory in Surat, road show will also be there
Comments
English summary
Arvind Kejriwal roadshow in Surat: Delhi CM Arvind Kejriwal arrives in Gujarat, celebrating AAP victory in Surat, road show will be there also
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X