सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलेश तिवारी हत्याकांड: 4 साल तक रची गई साजिश के 5 किरदार, जानिए किसने-क्या किया

Google Oneindia News

सूरत/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश पिछले 4 साल से रची जा रही थी। यूपी एटीएस की टीम ने जांच-पड़ताल में इस हत्याकांड़ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, हमला सूरत के फरीद और अशफाक ने किया था, उसके बाद वे फरार हो गए। जबकि, अन्य तीन-चार आरोपी पकड़ लिए गए हैं। अब मुख्य साजिशकर्ता राशिद और फैजान को ढूंढा जा रहा है। कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश दुबई में रची गई। उसके बाद सूरत में 5 लोग गैंग बनी। अंतत: बीते शुक्रवार को कमलेश के कमरे में दाखिल होकर वहीं उसकी हत्या कर दी गई।

ये हैं पूरी साजिश के 5 अहम किरदार

ये हैं पूरी साजिश के 5 अहम किरदार

हत्यारोपियों के अलावा अन्य साजिशकर्ताओं के जो नाम एटीएस की ओर से बताए गए हैं, वे हैं रशीद शेख (23 वर्ष), फैजान, फरीद, अशफाक और मोहसिन शेख। वहीं, लखनऊ में घटनास्थल पर मिले मिठाई के डिब्बे एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मौलाना मोहसिन सलीम शेख, फैजान युनूस भाई जिलानी और रशीद शेख को गिरफ्तार किया गया। फैजान के बारे में पता चला कि वह लिंबायत के ग्रीन व्यू फ्लैट में रहता था। वो रशीद के साथ दुबई से ही संपर्क में था। पहले वह खुद ही हत्या करने जाने वाला था, लेकिन बाद में पांचों ने प्लानिंग बदल ली।

अशफाक के साथ लखनऊ आया फरीद और कमलेश को मार डाला

अशफाक के साथ लखनऊ आया फरीद और कमलेश को मार डाला

वहीं, फरीद भी लिंबायत में फैजान से कुछ किमी की दूरी पर ही रहता था। उसका वहां घर था, हालांकि कुछ काम नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में वह रशीद के साथ मिलकर कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने लगा। रशीद के उकसाने पर 16 अक्टूबर को फरीद ने खुद ही हत्या कर डालने की ठानी। उसके बाद अशफाक के साथ लखनऊ आया और वारदात को अंजाम दिया।

रशीद का पड़ोसी है अशफाक, कहा था- मैं चलूंगा तुम्हारे साथ

रशीद का पड़ोसी है अशफाक, कहा था- मैं चलूंगा तुम्हारे साथ

पांचों साजिशकर्ताओं में अशफाक वो है, जिसने फरीद के साथ ​लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या की। वह रशीद का पड़ोसी है। रशीद शेख (23 वर्ष), फैजान, फरीद, अशफाक के अलावा पांचवा साजिशकर्ता मोहसिन शेख है। वह लिंबायत के एक मदरसे में काम करता था। उसने रशीद और उसके फ्रेंड्स को कहा था कि मुसलमानों में ऐसे लोगों की हत्या करना कोई गुनाह नहीं माना जाता।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब बजरंग दल के अध्यक्ष ने भी मांगी सरकार से सुरक्षा, कहा- एक साल पहले क्यों हटा ली गईयह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब बजरंग दल के अध्यक्ष ने भी मांगी सरकार से सुरक्षा, कहा- एक साल पहले क्यों हटा ली गई

Comments
English summary
Kamlesh Tiwari murder case: know about main accused of murder Planning, dubai - Surat and lucknow connection
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X