देश में अब शुरू होगी डाक गति-शक्ति एक्सप्रेस, पहली रेल चलेगी आज सूरत से, क्या होंगे फायदे?
सूरत। भारत में रेल डाक गति शक्ति एक्सप्रेस सेवा शुरू होने जा रही है। देश में सबसे पहले इस सेवा को सूरत रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया है, जहां सूरत टर्मिनल ऑफिस से बुकिंग की जा रही हैं। इस सुविधा के लोगों को कई फायदे होंगे। "डोर टू डोर" डाक सेवा का रेलवे का यह पहला प्रयास है।

देश में सबसे पहले सूरत से शुरूआत
बता दें कि, रेल डाक गतिशक्ति एक्सप्रेस सेवा के लिए सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर ओल्ड पार्सल ऑफिस को मोडिफाइड कर टर्मिनल ऑफिस बनाया गया है। यहां दो काउंटर और लाउंज बनाए गए हैं। अब रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोष इसका उद्घाटन करेंगी। बताया जा रहा है कि, इसकी पहली सेवा के तहत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से वाराणसी सामान भेजा जाएगा।

35 से 100 किलो के सामान पहुंचाया जा सकेगा
इस आधुनिक रेल-डाक सेवा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि, जहां-जहां ये सुविधा होगी, वहां कर्मचारी 35 से 100 किलो के सामान घर-घर से कलेक्ट करेंगे और उसे गंतव्य तक पहुंचाएंगे भी। वेस्टर्न रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रेल डाक गतिशक्ति एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत अभी प्रायोगिक तौर पर की जा रही है।

पहली सेवा- ताप्ती गंगा एक्सप्रेस टू वाराणसी
रेल-अधिकारियों के मुताबिक, सूरत शहर से होने वाली बुकिंग में सामान बुकिंग करने वाले के घर से कलेक्ट कर रेलवे स्टेशन लाया जाएगा। उसके बाद ट्रेन से बताए गए गंतव्य तक भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि, रेलवे डाक सेवा 35 किलो से 100 किलोग्राम तक के सामान को डोर टू डोर पहुंचा सकेगी। यह प्रयास आमजन की जिंदगी में बहुत सुविधाजनक होगा।
इसे सबसे पहले सूरत से शुरू किया जा रहा है। रेलवे डाक सेवा 35 किलो से 100 किलोग्राम तक के सामान को डोर टू डोर पहुंचाएगी।