सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: वसीम बिल्ला की हत्या का खुलासा- जिसे दी धमकी उसी बिल्डर ने 10 लाख देकर मरवाया

Google Oneindia News

सूरत. हिस्ट्रीशीटर वसीम बिल्ला को जनवरी महीने में गोलियां से भून दिया गया था। वसीम की हत्या नवसारी में उस वक्त की गई, जब वह कार में सवार था। तीन-चार बाइक हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाया था। उस वारदात के बारे में पुलिस ने अब खुलासा किया है। पता चला है कि, वसीम बिल्ला को मारने के लिए उस बिल्डर ने सुपारी दी थी, जिसके वसीम धमकियां दे रहा था। धमकियों से तंग बिल्डर ने उत्तरप्रदेश के दो शूटरों को 10 लाख की सुपारी दे डाली। उन शूटरों ने वसीम बिल्ला को रात में सरेराह निशाना बनाया।

वसीम बिल्ला हत्याकांड में सूरत पुलिस का खुलासा

वसीम बिल्ला हत्याकांड में सूरत पुलिस का खुलासा

सूरत रेंज आइजी राजकुमार पांडियन ने बताया कि, वसीम बिल्ला हत्याकांड में उत्तरप्रदेश के दो शूटरों समेत सुपारी देने वाले बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिल्डर का कहना है कि, वसीम उसे लगातार धमकियां दे रहा था। वसीम जबरन चंदा मांगने, वसूली करने एवं अन्य कई वारदातों के लिए बदनाम था। हालांकि, वह बॉलीवुड में काम करने का शौकीन था।

दो शूटरों समेत एक बिल्डर गिरफ्तार

दो शूटरों समेत एक बिल्डर गिरफ्तार

वसीम बिल्ला ने सलमान खान, टाइगर श्राफ जैसे एक्टरों के साथ फोटो खिंचवाईं। वह एक फिल्म में भी नजर आ चुका था। पुलिस का कहना है कि, वसीम की हत्या के आरोप में राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलिया कोट निवासी मुस्तान डोडिया उर्फ मामा, बांसवाड़ा मुस्लिम कॉलोनी निवासी कुतुबुद्दीन वौरा व उत्तरप्रदेश के साकिब अली रंगरेज को गिरफ्तार किया गया है।

ऐसे खुली हत्याकांड की साजिश की कलई

ऐसे खुली हत्याकांड की साजिश की कलई

राजकुमार पांडियन के अनुसार, इस हत्याकांड की जांच के लिए नवसारी लॉकल क्राइम ब्रांच समेत चार अलग अलग टीमें बनाई गई थीं। जिसमें प्रथम बिल्डर बदरी लेसवाला के गालियाकोट स्थित फॉर्म हाउस का काम संभालने वाले मुस्तान उर्फ मामा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि बिल्ला के साथ बदरी का झगड़ा होने के बाद बिल्ला को सूरत से तड़ीपार कर दिया गया था। तब से वह लगातार बदरी को जान से मारने की धमकिया दे रहा था। जिसकी वजह से बदरी परेशान होकर मुस्तान के सामने रोता था।
इसीलिए मुस्तान ने बिल्ला को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने के लिए बांसवाड़ा में रहने वाले अपने परिचित कुतुबुद्दीन व साकिब को 10 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी। जिसमें दो लाख रुपए अग्रिम दिए थे। और उधना क्षेत्र के दाउदनगर में किराए के एक फ्लैट में उनके ठहरने की व्यवस्था की गई।

22 जनवरी की रात बनाया गया बिल्ला को निशाना

22 जनवरी की रात बनाया गया बिल्ला को निशाना

वारदात को अंजाम देने के लिए दोनों ने सूरत आकर कुछ दिनों तक बिल्ला की रेकी की। 22 जनवरी की रात जब बिल्ला नवसारी स्थित जिम से निकलकर अपनी कार में सवार हो रहा था, तभी उस पर पांच राउन्ड फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतारकर वहां से मोटरसाइकिल पर भाग निकले। बाद में मोटरसाइकिल उन्होंने वेडछा गांव के निकट नाले में फेंक दी। उस रात दोनों वेडछा रेलवे स्टेशन के निकट झाडिय़ों में छिपे रहे।

वसीम को मारने के बाद ट्रेनों में घूमे शूटर

वसीम को मारने के बाद ट्रेनों में घूमे शूटर

सुबह मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेन में सवार होकर वापी उतर गए। वहां से फिर मुंबई, अहमदाबाद, अजमेर और गलियाकोट में छिपते रहे थे। हालांकि मुस्तान से मिली जानकारी के आधार पर कुतुबुद्दीन व साकिब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिल्ला की हत्या के लिए 9 एमएम की पिस्तौल का उपयोग किया गया था।

यूपी से लाई गई थी एक पिस्तौल?

यूपी से लाई गई थी एक पिस्तौल?

प्राथमिक पूछताछ में ही यह पिस्तौल उत्तरप्रदेश से लाए जाने की जानकारी मिली। पुलिस हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद करने के साथ हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। मास्टरमाइंड बिल्डर बदरी लेसवाला की खोजबीन भी जारी है।

बॉलीवुड फिल्में कर चुके वसीम बिल्ला की गुजरात में हत्या, 4 लोग सीने में गोलियां दागकर भागेबॉलीवुड फिल्में कर चुके वसीम बिल्ला की गुजरात में हत्या, 4 लोग सीने में गोलियां दागकर भागे

Comments
English summary
History sheeter Wasim Billa Murder case solved by Gujarat Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X