हीरों की नगरी में अनोखी इमारत: 12 हजार लोगों ने कराई श्रीगणेश की स्थापना, लगाए 56 हजार पेड़-पौधे
सूरत। दुनियाभर में डायमंड सिटी के रूप में विख्यात गुजरात के सूरत शहर में अनोखा रिकॉर्ड बना। यहां खजोद इलाके में डायमंड बुर्स की इमारतों का लोकार्पण हुआ, इस दौरान हजारों लोगों ने भगवान श्री गणेश की महाआरती की। 4200 दीपक जलाए गए। हर मंजिल पर पौधे हों, इसके लिए चेन्नई, कोलकाता और यूपी से 56 हजार पौधे मंगवाए गए। महाआरती में करीब 12 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

12 हजार लोगों ने की महाआरती
सबसे ऊंची इमारतों में से एक सूरत डायमंड बुर्स में एक साथ 1.5 लाख लोग काम कर सके, ऐसी व्यवस्था की गई है। इस बारे में बताते हुए सूरत डायमंड बुर्स के डायरेक्टर मथुर सवाणी ने कहा कि, यह पूरी तरह ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। इससे पर्यावरण पर बुरा असर नहीं पड़ेगा। हर मंजिल पर पौधे होंगे। तरह-तरह की फुलवारी होगी। उन्होंने कहा कि, इसलिए हमने विश्व पर्यावरण दिवस पर रविवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना और महाआरती का आयोजन किया। सवाणी बोले कि, इस बिल्डिंग की हर मंजिल पर पौधे इसलिए लगाए जाएंगे ताकि सबको शुद्ध हवा मिले। इसके लिए खासतौर पर चेन्नई, कोलकाता और यूपी से 56 हजार पौधे मंगवाए गए हैं।
ये है देश का ऐसा गांव, जहां हर घर से एक युवा सरकारी नौकरी में, साक्षरता दर 85 फीसदी

सूरत डायमंड बुर्स में 300, 500 और 1000 फीट के 4200 ऑफिस हैं। इसके 13 एकड़ के एरिया में 7 करोड़ रुपए से हजारों छोटे-बड़े पौधे लगाए गए हैं। हर मंजिल पर हवा को शुद्ध रखने के लिए एक वर्टिकल गार्डन तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि, यहां हजारों लोगों को नौकरियां मिलेंगी।
