सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Ethiopian Airlines Crash: मारे गए भारतीयों में 6 गुजराती, कनाडा रह रही पूरी फैमिली बनी शिकार

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। इथियोपियन एयरलाइंस के बोइंग-737 विमान (Ethiopia Airlines Boeing 737) हादसे में सभी 149 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें से 6 लोग गुजराती थे। 6 गुजरातियों में 4 सूरत के और 2 अहमदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पर्यावरण मंत्रालय की सलाहकार शिखा गर्ग भी इसी हादसे में मारी गईं। यह विमान रविवार को विदेश के अदिस अबाबा शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

Gujarati Family loses their 6 Members In Ethiopian Plane Crash

जानकारी के अनुसार, पिछले 18 वर्षों से कनाडा में रह रहे प्रतीत दीक्षित अपनी पत्नी उषा दीक्षित और बेटी आश्का (16) और छोटी बेटी अनुष्का (13) के साथ यात्रा करने के लिए अफ्रीका जा रहे थे। वे टोरंटो से हवाई जहाज में बैठे थे और वहां से नैरोबी पहुंचकर इथियोपिया जाना चाहते थे, लेकिन हवाई जहाज ने उड़ान भरी और मिनटों में प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी यात्री मारे गए। प्रतीत दीक्षीत का पूरा परिवार इस हादसे का शिकार हो गया।

संवाद सूत्रों ने बताया कि प्रतीत का परिवार सूरत के उधना-मगदल्ला क्षेत्र स्थित चाईनागेट के निकट स्वप्नशील बंगलों में रहता था। पत्नी उषा दीक्षित, 1 वर्षीय बेटी आश्का और 13 वर्षीय छोटी बेटी की भी मौत हो गई। प्रतीत की सास और ससुर ने भी जान गंवाई है। सास नाम हंसिकाबेन वैद है और ससुर का का नाम पन्निकेश वैद्य है। हंसिकाबेन और पन्निकेश वैद अहमदाबाद में रहते थे।

गुजरात में रह रहीं प्रतीक की माता परिन्दा दीक्षीत ने मीडिया को बताया कि पूरा परिवार कनाडा के टोरंटो से दक्षिण आफ्रिका के मोम्बासा, नैरोबी और केन्या घूमने-फिरने जा रहा था। तभी यह दुखद खबर मिली। पिता ने कहा कि भारत सरकार से कनाडा स्थित पन्निकेश वैद्य के बेटे ने बात की। अब सभी के पार्थिव शरीर लौटने का इंतजार है।

शादी की तारीख तय होने के अगले दिन ही पंखे पर लटका युवक, जगाने गई मां देखकर रह गई स्तब्ध

Comments
English summary
Gujarati Family loses their 6 Members In Ethiopian Plane Crash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X